ADVERTISEMENT
Ashwin B'day : 39 साल के हुए अश्विन, कपिल देव को पछाड़ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दर्ज ये महान रिकॉर्ड
Ashwin B'day : भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 100 से अधिक 106 मैच खेले और इसमें अश्विन ने अपने नाम 537 विकेट किये.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन का आज यानि 17 सितंबर को जन्मदिन है, अश्विन अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का एक महान रिकॉर्ड, जिसमें वो कपिल देव से भी आगे हैं.

2/7
|
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 100 से अधिक 106 मैच खेले. इसमें अश्विन ने अपने नाम 537 विकेट किये और बल्ले से छह टेस्ट शतक सहित 3503 रन भी बनाए.
ADVERTISEMENT

3/7
|
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अगर सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो सबसे आगे अनिल कुंबले का नाम आता है लेकिन उनके बाद अश्विन का नाम दर्ज है.

4/7
|
'जंबो' के नाम से फेमस स्पिनर अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की 236 पारियों में भारत के लिए 619 विकेट चटकाए हैं.

5/7
|
अनिल कुंबले के बाद इस लिस्ट में 39वां जन्मदिन मनाने वाले आर. अश्विन का नाम दर्ज है. अश्विन ने 200 पारियों में 537 विकेट हासिल किये.

6/7
|
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की बात करें तो उनका नाम अश्विन के बाद आता है. कपिल देव भारत के लिए 227 पारियों में 434 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

7/7
|
कपिल देव के बाद इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हरभजन सिंह का नाम आता है. भज्जी के नाम भारत के लिए 190 टेस्ट पारियों में 417 विकेट दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT
