अभिषेक शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफानी जारी है. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 39 गेंद में 74 रन की पारी खेली जिसमें पांच आसमानी छक्के शामिल रहे. अभिषेक ने इन छक्कों की मदद से टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 सिक्स भी पूरे किए. उन्होंने इस दौरान इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा फुल मेंबर टीम के बल्लेबाजों में सबसे तेजी से 50 सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने केवल 331 गेंद में इतने छक्के उड़ाए हैं.
ADVERTISEMENT
अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 50 छक्के लगाने में वेस्ट इंडीज के एविन लुईस का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इस कमाल के लिए 366 गेंद खेली थी. विंडीज टीम के ही आंद्रे रसेल अब तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने 409 गेंद में 50 टी20 इंटरनेशनल सिक्स लगाए थे. अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई ने 492 और भारत के सूर्यकुमार यादव ने 510 गेंद खेली थी.
अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा
अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 24 गेंद में पचासा पूरा किया. वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज टी20 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बन गए. अभिषेक से पहले युवराज सिंह ने 2012 में अहमदाबाद खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंद में अर्धशतक बनाया था. इस तरह 13 साल पुराना रिकॉर्ड जमींदोज़ हो गया.
अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे ही भारतीय ओपनर हैं. उनसे पहले गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 75 रन बनाए थे. एशिया कप मुकाबले में शुभमन गिल ने 47 रन बनाए. वे इस पारी से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए.
अभिषेक-शुभमन ने रचा इतिहास
अभिषेक और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में पहले विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी की. यह भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी रही. कुल मिलाकर यह भारत के लिए पड़ोसी के खिलाफ दूसरी बार ही टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पार्टनरशिप हुई. इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 113 रन जोड़े थे.
ADVERTISEMENT