IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने ठोका लगातार दूसरा पचासा, युवराज को पछाड़ा, रैना की कर ली बराबरी

IND vs BAN: अभिषेक शर्मा अभी दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं और एशिया कप 2025 में वे इसी रूप में खेलते हुए हर मुकाबले में नए रिकॉर्ड गढ़ रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

abhishek sharma

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी खेली.

अभिषेक शर्मा ने लगातार दूसरे मुकाबले में 25 से कम गेंद में फिफ्टी बनाई.

अभिषेक शर्मा की एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया. अभिषेक शर्मा का यह एशिया कप 2025 में लगातार दूसरा पचासा रहा. उन्होंने 37 गेंद में 75 रन की आतिशी पारी खेली. इसमें छह चौके व पांच छक्के शामिल रहे. अभिषेक ने इस पारी के जरिए अपने मेंटॉर युवराज सिंह को पछाड़ा. साथ ही सुरेश रैना के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

IND vs AUS: टीम इंडिया के टेस्ट सितारे ऑस्ट्रेलिया के नौसिखिए बॉलर्स के आगे ढेर, वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले खुल गई पोल

अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंद में फिफ्टी पूरी की. टी20 इंटरनेशनल में यह पांचवीं बार है जब उन्होंने 25 या इससे कम गेंद में अर्धशतक लगाया है. उन्होंने युवराज को पछाड़ा जिन्होंने चार बार ऐसा कमाल किया था. वहीं केएल राहुल ने तीन बार 25 या इससे कम गेंद में फिफ्टी बनाई थी. वैसे भारत की ओर से सबसे आगे सूर्यकुमार यादव का नाम है जिन्होंने सात बार ऐसा किया है. वहीं रोहित शर्मा ने छह बार ऐसा किया था.

अभिषेक छक्के उड़ाने में रैना के आए बराबर

 

अभिषेक की पारी में पांच छक्के शामिल रहे. इससे वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों में अब सुरेश रैना के बराबर आ गए. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों के नाम 58-58 सिक्स हैं. रैना ने इतने छक्के 66 पारियों में लगाए थे जबकि अभिषेक ने यह कमाल केवल 21 पारियों में कर दिया. अब उनके आगे युवराज सिंह हैं जिन्होंने 521 पारियों में 74 छक्के लगाए थे. भारत की तरफ से सबसे आगे रोहित शर्मा (205) और सूर्यकुमार यादव (148) के नाम हैं.

अभिषेक-शुभमन की जोड़ी फिर कामयाब

 

अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक बार फिर से शुभमन गिल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी 6.2 ओवर में हो गई. इस दौरान पारी के पहले तीन ओवर में केवल 17 रन बने थे. लेकिन अगले तीन में 55 रन आए. इससे भारत ने पावरप्ले की समाप्ति 72 रन के साथ की.

टी20 रैंकिंग्स में अभिषेक शर्मा का राज कायम, भारतीय कप्तान के साथ इस बैटर को भी मिला फायदा, जानें कौन किस नंबर पर पहुंचा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share