बीसीसीआई ने मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में चेयरमैन मोहसिन नकवी का जमकर विरोध किया. एशिया कप फाइनल के बाद नकवी मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्टेज पर खड़े रहे थे. नकवी की जिद इतना ज्यादा थी कि वो ही अपने हाथों से टीम इंडिया को ट्रॉफी देना चाहते थे लेकिन उनकी कोशिशें फेल रहीं और भारतीय टीम ने ट्रॉपी लेने से मना कर दिया. अब एसीसी मीटिंग में भी उनका घमंड नहीं टूटा है और नकवी ने भारत की जीत के बाद टीम को बधाई भी नहीं दी.
ADVERTISEMENT
BCCI ने किया मोहसिन नकवी का कड़ा विरोध, राजीव शुक्ला ने लगाई क्लास
नकवी ने बधाई देने से किया मना
भारत की ओर से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस मीटिंग का हिस्सा थे. वहीं पूर्व कोषाध्यक्ष अशीष शेलर भी इसमें शामिल थे. ऐसे में मीटिंग की शुरुआत में ही नकवी ने टीम इंडिया को एशिया कप जीत के बाद बधाई देने से मना कर दिया. इसके बदले उन्होंने मंगोलिया और नेपाल का जिक्र किया. इसपर आशीष भड़क गए और उन्होंने नकवी को फिर से बधाई देने की बात कही. लेकिन ऐसा न करने पर आशीष बीच मीटिंग छोड़ चले गए.
ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान क्या हुआ था?
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने अपना रुख साफ रखा. उन्होंने कहा कि वे अपनी मेहनत से जीती ट्रॉफी पाकिस्तान के गृह मंत्री नकवी से नहीं लेना चाहते, जो भारत विरोधी रवैये और सोशल मीडिया पर भद्दे पोस्ट के लिए बदनाम हैं.
नकवी, जो एसीसी प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, उन्होंने जोर दिया कि वही ट्रॉफी देंगे. भारत ने, बीसीसीआई के समर्थन के साथ, ऑप्शन सुझाए जैसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष खालिद अल जरूनी या बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम ट्रॉफी दे सकते हैं. लेकिन नकवी टस से मस नहीं हुए.
नकवी की हो रही है फजीहत
नकवी और एसीसी अधिकारी ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए. भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और अपने तरीके से जश्न मनाया. उन्होंने काल्पनिक ट्रॉफी और कॉफी मग उठाकर फैंस के सामने और सोशल मीडिया पर जश्न मनाया. कुछ खबरों में कहा गया कि नकवी भारत को ट्रॉफी और मेडल देने को तैयार हैं, लेकिन पहले इसके लिए एक ‘ऑफिशियल समारोह’ चाहते हैं.
तुम विलेन हो या जोकर? वरुण चक्रवर्ती ने संजू सैमसन का लिया इंटरव्यू, VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT