'यूएई के खिलाफ भी बुमराह चाहिए', एशिया कप में IND vs UAE मैच से पहले भड़के जडेजा, कहा - वैसे तो उसे रुई में लपेटकर...

IND vs UAE : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के यूएई के खिलाफ खेलने को लेकर भड़के अजय जडेजा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah, Gautam Gambhir

जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : बुमराह को लेकर बरसे जडेजा

Asia Cup 2025 : जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में हेले सिर्फ तीन टेस्ट

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से हुआ और अफगानिस्तान ने आसानी से हांग कांग को पहले मैच में हार का स्वाद चखाया. इसके बाद अब टीम इंडिया का सामना यूएई से होना है और इसके लिए तमाम पूर्व दिग्गज टीम इंडिया की Playing XI को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया.

अजय जडेजा ने बुमराह पर क्या कहा ?

दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेले. टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनको संभाल कर रखना चाहता है, जिससे वो सभी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें. ऐसे में यूएई के खिलाफ मैच से पहले अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत में कहा,

बुमराह को उनके खिलाफ खिलाने की जरूरत क्या है. आमतौर पर तो आप उसे संभालने के लिए रुई में लपेटकर रखते हैं. अब यूएई के खिलाफ भी तुमको बुमराह चाहिए? मेरे ख्याल से या तो उसे बिल्कुल सुरक्षित मत रखो या रखना है तो इस तरह के मैच में मत रखो. फैक्ट तो यही कहता है लेकिन उससे कभी कम नहीं होता.

अजय जडेजा ने आगे कहा,

मैं यूएई की टीम को कम नहीं आंक रहा. उनके कप्तान वसीम शानदार है और उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन ये टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया है. मैं तो हड़ताल पर चला जाऊंगा अगर बुमराह खेले तो.

यूएई से 9 साल बाद भारत का मुकाबला

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वह पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलने उतरेगी. भारत और यूएई के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है. जिसमें यूएई की टीम को साल 2016 में टीम इंडिया के सामने नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद यूएई की टीम दूसरी बार भारत के सामने मैच खेलने उतरेगी. वहीं दुबई की पिच के बारे में बात करें तो यहां पर थोड़ी घास रहने वाली है. जिससे तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह नहीं एशिया कप 2025 में कौन सा गेंदबाज होगा एक्स फैक्टर? पूर्व स्पिनर ने बताया नाम और कारण

संजू सैमसन बाहर, IND vs UAE मैच के लिए अश्विन ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI, जानिये किन-किन खिलाड़ियों को किया शामिल ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share