Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने प्रैक्टिस में लगाई आग, उड़ाए 25-30 छक्के, मैदान से बाहर मारे बहुत सारे शॉट्स

Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने 9 सितंबर को ऑप्शनल ट्रेनिंग में भी शामिल होने का फैसला किया और इस दौरान नेट्स में विस्फोटक बैटिंग से सबको चकित कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

abhishek sharma

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने ऑप्शनल ट्रेनिंग में कई तगड़े शॉट्स लगाए.

शुभमन गिल भी प्रैक्टिस के दौरान रंग में दिखे.

अर्शदीप सिंह ने मैच से एक दिन पहले बॉलिंग की जगह फिटनेस ड्रिल्स पर ध्यान दिया.

एशिया कप 2025 में भारत के पहले मुकाबले से एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन में अभिषेक शर्मा ने धूम मचा दी. उन्होंने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में तूफानी खेल दिखाया. उनके कुछ शॉट्स तो इतने तगड़े थे कि मैदान से बाहर जाकर गिरे. अभिषेक ने ताकत का इस्तेमाल करने की जगह हैंड-आई कॉर्डिनेशन की मदद से बड़े शॉट लगाए. वे जब प्रैक्टिस कर रहे थे तब मैदान में मौजूद हर शख्स उनके खेल को ही देख रहा था. अभिषेक ने एक घंटे तक बैटिंग का अभ्यास किया. उन्होंने कम से कम 25 से 30 छक्के इस दौरान लगाए होंगे.

Asia Cup 2025: सैमसन ही नहीं रिंकू सिंह भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रहेंगे बाहर? यह खिलाड़ी होगा फिनिशर!

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऑप्शनल ट्रेनिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और हर्षित राणा नहीं आए. इन सभी ने ब्रेक लेने का फैसला किया. अभिषेक के अलावा शुभमन गिल ने भी अभ्यास किया. वे अच्छे रंग में दिखे. उन्होंने कई बार तेज गेंदबाजों के सामने इनसाइड आउट के जरिए एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से कई आकर्षक शॉट लगाए. हालांकि एक स्थानीय नेट बॉलर की गेंद ने उनके डिफेंस में सेंध लगाई और ऑफ स्टंप उड़ा दिया. इसके अलावा उनकी बैटिंग में कोई कमी नहीं दिखी.

अभिषेक और शुभमन की मैच से एक दिन पहले की ट्रेनिंग ने यह साफ कर दिया कि वे दोनों ही ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. ऐसे में संजू सैमसन को बाहर बैठना होगा.

अर्शदीप सिंह की फिटनेस ड्रिल्स

 

वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच एड्रियन ली रू की देखरेख में फिटनेस पर काम किया. उन्होंने कई बार तेज दौड़ और 10, 20 व 40 मीटर के कोन के बीच में ड्रिल्स कीं. उन्होंने बॉलिंग भी की लेकिन ज्यादा फोकस फिटनेस ड्रिल्स पर रहा. पीटीआई ने लिखा कि अर्शदीप ने ब्रोंको टेस्ट में तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था.

जितेश शर्मा की खास प्रैक्टिस

 

वहीं विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी अभ्यास जारी रखा. उन्होंने फील्डिंग कोच टी दिलीप की देखरेख में नो लुक कैच की प्रैक्टिस की. इस दौरान जितेश जमीन पर हाथ टिकाकर खड़े हो गए. दिलीप ने पास से उनकी तरफ गेंद फेंकी जिसे कीपर को जमीन के संपर्क में आने से पहले पकड़ना था.

SA20 Auction: डेवाल्ड ब्रेविस रिकॉर्डतोड़ बोली के साथ बने सबसे महंगे खिलाड़ी, गांगुली के दांव ने तोड़ा सुपर किंग्स का सपना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share