Asia cup 2025: एशिया कप इतिहास के 5 ऐसे पल जिन्हें फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे, विराट कोहली का धमाकेदार शतक सबसे स्पेशल

एशिया कप के इतिहास में वैसे तो कई स्पेशल पल देखने को मिले हैं लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसे लम्हें लेकर आए हैं जिन्हें आप शायद कभी नहीं भुला पाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है

भारत पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को है

एशिया कप एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जो हर दो साल में एशियाई देशों के बीच खेला जाता है. पहले ये टूर्नामेंट वनडे में होता था लेकिन अब इसे वनडे और टी20 फॉर्मेट के तहत खेला जाता है, जिसमें पड़ोसी देश अपनी ताकत दिखाने के लिए जोर आजमाइश करते हैं. साल 1984 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2016 से हर बार वनडे और टी20 फॉर्मेट में बारी-बारी से खेला जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट के कुछ शानदार पलों के बारे में जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

विराट कोहली का एक और वीडियो वायरल, लंदन में लोकल लोगों संग बात करते हुए आए नजर, साथ में दिखीं अनुष्का

1. विराट कोहली की 183 रनों की पारी: भारत बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2012


भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा खास होता है, और 2012 में मीरपुर में कोहली ने इसे और यादगार बना दिया. बांग्लादेश से हार के बाद भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत जरूरी थी. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 329 रन बनाए. भारत के लिए यह सबसे बड़ा रन चेज होता. पारी की दूसरी गेंद पर गौतम गंभीर आउट हो गए, लेकिन नंबर 3 पर आए विराट कोहली ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने 148 गेंदों में 183 रन बनाए और भारत को आसानी से जीत दिलाई. यह उनकी उस मैदान पर चौथी वनडे सेंचुरी थी.

2. सुरेश रैना की धमाकेदार पारी: भारत बनाम पाकिस्तान, कराची, 2008


सुरेश रैना ने 18 महीने बाद 2008 के एशिया कप में वनडे क्रिकेट में वापसी की. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार आईपीएल प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह मिली. पाकिस्तान के खिलाफ कराची में हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी चमक दिखाई.  पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 300 रनों की जरूरत थी. गौतम गंभीर के जल्दी आउट होने के बाद रैना नंबर 3 पर आए. रैना और वीरेंद्र सहवाग ने मिलकर भारत को 42.5 ओवर में ही जीत दिला दी. सहवाग ने शतक जड़ा, लेकिन रैना ने 69 गेंदों में 84 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. एशिया कप 2008 में रैना 372 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिनका औसत 74 से ऊपर था. उनकी इस पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

3. भारत का एशिया कप में दमदार प्रदर्शन: 2016 और 2022


2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया, और भारत ने अपनी बादशाहत दिखाई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम ने सभी पांच मैच जीते और अजेय रहकर खिताब अपने नाम किया. लेकिन 2022 में, जब टूर्नामेंट फिर से टी20 फॉर्मेट में हुआ, भारत फाइनल में जगह नहीं बना सका. ‘सुपर 4’ चरण में उसे पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. फिर भी, इन दो टूर्नामेंट्स (2016 और 2022) में भारत ने 10 में से 8 मैच जीते, जो किसी भी अन्य टीम से ज्यादा है.

4. भारत की नाटकीय जीत: भारत बनाम बांग्लादेश, फाइनल, 2018


2018 का एशिया कप फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला गया. बांग्लादेश ने लिटन दास के शानदार 121 रनों की बदौलत 222 रन बनाए. भारत की शुरुआत रोहित शर्मा ने अच्छी की, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दबाव बनाया. आखिरी गेंद तक मुकाबला रोमांचक रहा. केदार जाधव ने 23 रन बनाकर भारत को तीन विकेट से जीत दिलाई. 

5. अजंता मेंडिस का जादू: श्रीलंका बनाम भारत, कराची, 2008 (फाइनल)


2008 के फाइनल में श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने भारत को हैरान कर दिया. श्रीलंका ने 273 रन बनाए, जो भारत के लिए आसान लक्ष्य था. लेकिन मेंडिस ने अपनी ऑफ-ब्रेक, लेग-ब्रेक और सीधी गेंदों से भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया. वीरेंद्र सहवाग (50 रन) और युवराज सिंह जैसे दिग्गज उनके शिकार बने. मेंडिस ने 6 विकेट लेकर भारत को करारी हार दी और एक नए सितारे का उदय हुआ.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share