भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल ने कहा है कि आगामी पुरुष टी20 एशिया कप में उनकी टीम किसी भी विरोधी को कम नहीं आंकेगी. उन्होंने कहा कि सभी टीमों का सम्मान करते हुए भारत अपनी ताकत पर ध्यान देगा. भारत अपनी ग्रुप-ए की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगा. इसके बाद 14 सितंबर पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ दुबई और अबू धाबी में मुकाबले होंगे.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: टीम इंडिया हार्दिक पंड्या के साथ इस खिलाड़ी को भी ऑलराउंडर बनाकर खेलेगी, मॉर्ने मॉर्केल ने दिए संकेत
किसी को हल्के में नहीं ले सकते
सोमवार को आईसीसी एकेडमी में भारत के ट्रेनिंग सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मॉर्केल ने कहा, "यूएई ने हाल के दिनों में अच्छा क्रिकेट खेला है. हम उनके खिलाफ चुनौती के लिए उत्साहित हैं और उन्हें हल्के में नहीं लेंगे. हम हर विरोधी टीम का सम्मान करते हैं. हम अपनी तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं." मॉर्केल ने बताया कि टीम दुबई पहुंचने के बाद से पसीना बहा रही है, लेकिन माहौल मजेदार है. उन्होंने कहा, "यहां बहुत गर्मी है, लेकिन हमारी व्हाइट-बॉल टीम शानदार है. हमारी तैयारी अब तक शानदार रही है और हम पहले मैच के लिए तैयार हैं."
भारत ने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज जीती थी. इसके बाद अब टीम फिर से एकजुट हुई है. मॉर्केल ने बताया कि अभ्यास में खिलाड़ियों से मैच जैसे माहौल में प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा, "हम अभ्यास में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जब खिलाड़ी भारतीय जर्सी पहनेंगे, तो वे पूरी तरह तैयार होंगे. मुझे यकीन है कि मैदान पर उतरते ही ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे."
मॉर्केल ने टी20 क्रिकेट की खासियत पर बात करते हुए कहा कि यह फॉर्मेट सभी टीमों को करीब लाता है. उन्होंने कहा, "हमें जल्दी से पिच और परिस्थितियों को समझना होगा. आज रात हम पहली बार मैदान का जायजा लेंगे और उसी के हिसाब से रणनीति बनाएंगे. हमारे खिलाड़ियों ने काफी टी20 क्रिकेट खेला है और उनकी अलग-अलग ताकतें हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कितनी जल्दी परिस्थितियों के हिसाब से ढल पाते हैं."
हमारे टीम में कई ऑप्शन हैं
मॉर्केल ने आगे कहा कि, "मैच के दिन हमें यह समझना होगा कि क्या जरूरी है, विकेट लेना या कुछ डॉट गेंदें डालना. अगर हमारे पास ज्यादा खिलाड़ी हैं जो कप्तान को विकल्प दे सकते हैं, तो यह हमारे लिए फायदेमंद है. हम अपने मुख्य गेंदबाजों पर भरोसा करते हैं, लेकिन अगर पार्ट-टाइम गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करें, तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा होगा."
ADVERTISEMENT