Asia Cup 2025: इन बल्लेबाजों ने एशिया कप में लगाए सबसे ज्यादा शतक, विराट कोहली के नाम है अलबेला रिकॉर्ड

2025 Asia Cup - एशिया कप 2016 से टी20 फॉर्मेट में भी खेला जा रहा है. इससे पहले केवल वनडे फॉर्मेट में ही यह टूर्नामेंट होता था. अब वर्ल्ड कप के हिसाब से फॉर्मेट चुना जाता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's batting juggernaut Virat Kohli in frame

India's batting juggernaut Virat Kohli in frame

Story Highlights:

एशिया कप 2025 सितंबर में यूएई मेंं खेला जाना है.

एशिया कप 2025 में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है.

एशिया कप 2025 में विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे-टी20 फॉर्मेट में शतक लगाया है.

Asia Cup 2025- एशिया कप 2025 सितंबर के महीने में यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है. उन्होंने 24 पारियों में छह शतक लगाए हैं. हाल फिलहाल में उनका यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है. एशिया कप में सर्वाधिक शतक लगाने में जयसूर्या के बाद भारत के विराट कोहली का नाम आता है. उन्होंने कुल पांच शतक इस इवेंट में लगाए हैं. वे अब टी20 इंटरनेशनल को छोड़ चुके हैं. उनके पास अब 2027 में ही एशिया कप खेलने का मौका होगा. कोहली के अलावा वर्तमान में सक्रिय बल्लेबाज में कोई सर्वाधिक एशिया कप शतक के रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है.

जसप्रीत बुमराह को आलोचनाओं के बीच टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर का मिला साथ, कहा- खिलाड़ियों को डॉक्टर्स...

कोहली के नाम एशिया कप में एक अनूठा रिकॉर्ड है. वे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. उनके पांच में से चार शतक वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में आए हैं तो एक टी20 फॉर्मेट वाले में. कोहली ने 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में 13 पारियों में 61.83 की औसत के साथ 742 रन बनाए हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में 10 मैच में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए.

एशिया कप के टी20 फॉर्मेंट में किसने लगाया है शतक

 

कोहली के अलावा हांग कांग के बाबर हयात ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में शतक लगाया है. उन्होंने 2016 में ओमान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी. बाबर ने टी20 एशिया कप में पांच मैच खेले हैं और 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात है कि बाबर और कोहली दोनों ने टी20 एशिया कप में एक समान 122 का स्कोर बनाया. मामूली सा अंतर यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान नाबाद रहे थे.

एशिया कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज (ODI+T20I)

खिलाड़ी मैच शतक सर्वोच्च स्कोर
सनथ जयसूर्या 25 6 130
विराट कोहली 26 5 183
कुमार संगकारा 24 4 121
शोएब मलिक 21 3 143
लाहिरु थिरिमाने 8 2 102

एशिया कप में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

 

भारत की ओर से एशिया कप में सर्वाधिक शतक के मामले में कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और सुरेश रैना का नाम आता है. इन्होंने दो-दो शतक लगाए हैं. तेंदुलकर ने 23, धवन ने नौ और रैना ने 13 मैचों में ऐसा किया. वर्तमान में खेल रहे भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल, केएल राहुल ने एक-एक शतक लगा रखा है.

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर उतरकर ठोकी फिफ्टी, छक्के बरसाकर लूटी महफिल फिर बॉलिंग में बरपाया कहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share