Asia Cup 2025 से बाहर हो सकता है पाकिस्‍तान, भारत के हाथों हार के बाद कैसे मुश्किल में फंसी सलमान आगा की टीम?

Asia Cup 2025: भारत के हाथों सुपर फोर का मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्‍तान पर एशिया कप 2025 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम

Story Highlights:

पाकिस्‍तान की टीम सुपर फोर में सबसे आखिरी स्‍थान पर है.

भारत ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया.

Asia Cup 2025:  भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर एशिया कप 2025 के सुपर फोर में अपने अभियान का आगाज किया. सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया. भारतीय टीम इस जीत के साथ जहां फाइनल के करीब पहुंच गई है. वहीं पाकिस्‍तान टीम मुश्किल में फंस गई है. उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान ने फख़र जमां को आउट देने पर दुखड़ा रोया, कहा- कीपर के आगे टप्पा खा गई थी गेंद और अंपायर...

सुपर चार में भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में जीत के साथ ही भारत की फाइनल की दावेदारी पक्की हो जाएगी जबकि दो दिन बाद श्रीलंका से भिड़ंत होगी. वही दूसरी तरफ भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान का समीकरण बिगड़ गया है. फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अब पाकिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ जीत दर्ज करनी पड़ेगी, बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी.

पाकिस्‍तान के करो या मरो मैच

23 सितंबर को पाकिस्‍तान का श्रीलंका से मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें सुपर चार के अपने पहले मुकाबले हार चुकी है. लिहाजा दोनों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत होगी. हारने वाली टीम के लिए एशिया कप का सफर लगभग खत्म हो जाएगा. सुपर फोर पॉइंट टेबल में भारतीय टीम टॉप पर है. भारत और बांग्‍लोदश दोनों ने अपना अपना पहला मैच जीता. नेट रन रेट के अंतर के कारण बांग्‍लादेश की टीम दूसरे स्‍थान पर है. जबकि श्रीलंका तीसरे और पाकिस्‍तान चौथे स्‍थान पर है.

अगर सलमान आगा की टीम श्रीलंका से हार जाती है तो उसका सफर लगभग खत्‍म हो जाएगा, क्‍योंकि उसके बाद फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्‍तान को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना होगा. साथ ही उम्‍मीद करनी होगी कि बांग्‍लादेश और श्रीलंका की टीम दोनों एक एक मैच हार जाए. पाकिस्‍तान को नेट रन रेट सुधारने पर भी ध्‍यान देना. वरना रन रेट के चलते भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.

'विराट, 2025 में मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना', 7 साल पहले भारतीय कप्तान के लिए बनाया पोस्टर, अब कंगारू टीम के लिए किया डेब्यू

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share