IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत ने एक बार फिर एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को धूल चटा दी. ग्रुप स्टेज के मैच के बाद सुपर फोर में भी सूर्यकुमार यादव की सेना ने पाकिस्तान को शिकस्त दी. भारत ने सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के बाद सूर्या ने पाकिस्तान के हार के जख्मों पर नमक छिड़क दिया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई राइवलरी ही नहीं है और ऐसा कहना बंद करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
IND vs PAK: टीम इंडिया के डग आउट में पाकिस्तान को हराने के बाद हुई दिलचस्प घटना, गंभीर ने सबको बुलाया फिर...
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्या ने कहा-
मुझे लगता है कि हमें [भारत-पाकिस्तान] राइवलरी पर यह सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए कि कोई टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है या नहीं. मेरे हिसाब से अगर दो टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और स्कोर 7-7 हो या कोई 8-7 से आगे होतो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना कहते हैं और उसे राइवलरी कहते हैं. 13-0, 10-1, मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या हैं, लेकिन अब यह राइवलरी नहीं रही.
सूर्यकुमार ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कुछ ऐसा ही इशारा किया था. राइवलरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ज़ोर देकर कहा था कि अगर हम राइवलरी की बात करें तो मुझे नहीं पता कि आप किस तरह की राइवलरी की बात कर रहे हैं. सुपर फ़ोर मैच के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार ने साफ तौर पर बताया कि भारत कहां बेहतर टीम थी. उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि हमने 7 से 15 ओवरों के बीच और गेंदबाजी के लिहाज से भी उनसे बेहतर क्रिकेट खेला. मेरे हिसाब से जब से हमने पिछली बार 14 (सितंबर) को खेला है, विकेट बेहतर हो गया है. आज यह बल्लेबाजी के लिए थोड़ा बेहतर था और थोड़ा सख्त भी था. मुझे लगता है कि जो टीम 7-15 में अच्छा खेलेगी, उसका पलड़ा हमेशा भारी रहेगा.
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने 172 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने सात गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने मैच जिताऊ पारी खेल पाकिस्तानी गेंदबाजों की ओछी हरकत की खोली पोल, कहा- मुझपर वे चढ़ रहे थे, मैंने उनका इलाज कर दिया
ADVERTISEMENT