Asia Cup 2025: एक दिन पहले पिता का निधन, यूएई से गया घर, अब श्रीलंकाई क्रिकेटर देश के लिए एशिया कप खेलने लौटा

श्रीलंकाई गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे का निधन 18 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ मैच के दौरान हो गया था. इस मुकाबले के बाद उन्हें इस बारे में पता चला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

dunith wellalage

Story Highlights:

दुनिथ वेल्लालागे ने अभी तक श्रीलंका के लिए पांच टी20 मैच खेले हैं.

दुनिथ वेल्लालागे ने श्रीलंका के लिए 31 वनडे खेले हैं.

श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे एशिया कप 2025 में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. वे फिर से खेलने के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं. दुनिथ वेल्लालागे को पिता के देहांत के बाद घर जाना पड़ा था. 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनके पिता का निधन हो गया. उन्हें मैच समाप्ति के बाद टीम मैनेजर ने इस बारे में जानकारी दी थी. श्रीलंका को सुपर-4 में पहला मैच 20 सितंबर को बांग्लादेश के साथ खेलना है.

IND vs OMA: पाकिस्तान में जन्मे ओमान के बॉलर ने रचा इतिहास, शुभमन गिल को आउट करने वाले ओवर से मचाया तहलका

वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे का देहांत दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ. इसके बाद जब श्रीलंकाई क्रिकेटर घर गया तब उनकी टीम के मैनेजर महिंदा हलनगोडे साथ गए थे. वे वापस ही उनके साथ आए. वेल्लालागे और हलनगोडे दोनों 18 सितंबर की रात में यूएई से श्रीलंका गए थे.

श्रीलंका ने कैसे जीता था आखिरी मैच

 

श्रीलंका ने 18 सितंबर को ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से मात दी थी. उसने आठ गेंद पहले मैच खत्म किया और सुपर-4 में जगह बना ली. यह मुकाबला वेल्लालागे के लिए सही नहीं रहा. उनकी बॉलिंग में 49 रन गए और एक विकेट मिला. उनके आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने लगातार पांच छक्के लगाते हुए कुल 32 रन बटोरे. वहीं बैटिंग में उनकी बारी नहीं आई.

दुनिथ वेल्लालागे का कैसा रहा करियर

 

वेल्लालागे का यह पांचवां ही टी20 इंटरनेशनल मैच था जबकि एशिया कप 2025 में पहला. वह श्रीलंका की ओर से 31 वनडे मैच खेल चुके हैं. भारत के खिलाफ अगस्त 2024 में उन्होंने 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे. यह इस फॉर्मेट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था. 2023 एशिया कप के दौरान भी उन्होंने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. 2023 एशिया कप में वह 10 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

श्रीलंका को सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत के साथ खेलना है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 के लिए छेड़ा अभियान, 40-50 खिलाड़ी ट्रायल को बुलाए, फ्लेमिंग ले रहे परीक्षा तो धोनी की भी करीबी नज़र

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share