Asia Cup 2025: 'शुभमन गिल को कम मत समझो, वह...', एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन से पहले दिग्‍गज भारतीय का बड़ा बयान

2025 Asia Cup: हरभजन सिंह का मानना है कि शुभमन गिल किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं. वह सॉलिड खिलाड़़ी हैं. वह 160 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

हरभजन सिंह ने शुभमन गिल का सपोर्ट किया.

गिल को बताया एशिया कप की टीम में जगह पाने का हकदार.

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार यानी 19 अगस्‍त को टीम इंडिया का ऐलान होगा. अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति मुंबई में चयन को लेकर मीटिंग करेगी् इस मीटिंग से पहले भारत के दिग्‍गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल एशिया कप की टीम इंडिया में गिल की जगह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि टीम में उनका जगह बना पाना मुश्किल है. इस बीच हरभजन सिंह ने गिल का सपोर्ट किया है. उनका कहना है कि भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान गिल टी20 में भी दबदबा बना सकते हैं.

World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का 19 अगस्त को ऐलान, इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर अटकी सबकी नज़रें

भारत की टी20I बल्लेबाजी लाइनअप में पहले से ही अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है, ऐसे में गिल का सेलेक्‍शन चयनकर्ताओं के लिए एक सिरदर्द बन गया है. भारत के टॉप छह टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (193.84), सूर्यकुमार यादव (167.07), यशस्वी जयसवाल (164.31), हार्दिक पंड्या (141.67), तिलक वर्मा (155.07), और संजू सैमसन (152.38) का स्ट्राइक रेट काफी प्रभावशाली है. अगर गिल से तुलना करें तो उन्‍होंने अभी तक 21 टी20 मैच खेले हैं और स्‍ट्राइक रेट 139.27 है. ऐसे में क्‍या सेलेक्‍टर्स गिल को मौका देंगे, इस पर हरभजन का मानना है कि गिल टीम में जगह पाने के हकदार हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार हरभजन ने कहा-

टी20 फॉर्मेट में यह समझना जरूरी है कि बात सिर्फ बड़े शॉट लगाने की नहीं है. अगर शुभमन आक्रामक होने का फैसला करते हैं, तो वह किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं, क्योंकि वह मजबूत बेसिक्स वाले एक बेहद सॉलिड खिलाड़ी हैं. इतने मजबूत बेस वाला बल्लेबाज किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकता है. अगर आप आईपीएल देखें, तो शुभमन ने हर सीजन में रन बनाए हैं. उन्होंने ऑरेंज कैप पहनी है और ये यूं ही नहीं हुआ और ऐसा नहीं है कि वह केवल 120 या 130 के स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाजी करते हैं. वह 160 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

हरभजन ने आगे कहा- 

हां, हमारे पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन आप शुभमन गिल को कम नहीं आंक सकते. वह एक बहुत ही टैलेंटेड बल्लेबाज हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में ढल सकते हैं. वह सभी फॉर्मे के खिलाड़ी हैं. मेरी राय में वह टी20 खेल सकते हैं और यहां तक कि इस फॉर्मेट में हावी भी हो सकते हैं. हम प्रशंसकों को हर गेंद पर चौके और छक्के देखने की आदत है, लेकिन आपको ऐसे बल्लेबाजों की भी जरूरत होती है जो लंबी पारी खेल सकें और जरूरत पड़ने पर टीम को बचा सकें.

अंबाती रायडू का सूर्यकुमार यादव के टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में लिए कैच पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- बाउंड्री की रस्सी पीछे की गई थी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share