हार्दिक पंड्या क्या घरेलू क्रिकेट खेलेंगे? साउथ अफ्रीका सीरीज खेलने से पहले करना होगा ये बड़ा काम

Hardik Pandya : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या घरेलू क्रिकेट खेलते हुये नजर आ सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Hardik Pandya (C) celebrates with teammates Jasprit Bumrah (L) and Virat Kohli after taking the wicket

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या खेल सकते हैं घरेलू क्रिकेट

हार्दिक पंड्या की वापसी की सामने आई तारीख

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और फिर अंत में टी20 सीरीज खेली जानी है. हार्दिक पंड्या जहां इंजरी के चलते वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के से पहले हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई और उनको फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी भी करनी पड़ सकती है.

हार्दिक पंड्या को क्या करना होगा ?

हार्दिक पंड्या को लेकर पीटीआई में रिपोर्ट सामने आई कि वह वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. क्योंकि बोर्ड उनको टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहता है. हार्दिक पंड्या को अब टी20 टीम इंडिया में वापसी के लिए लेकिन फिटनेस साबित करने होगी और उसके बाद वह सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

हार्दिक कब खेलते नजर आएंगे ?

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि हार्दिक पंड्या इंजरी से अच्छी तरह रिकवरी कर रहे हैं. वो फिटनेस टेस्ट पास करके बड़ौदा की टीम से जुड़ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले वह कुछ मैच सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के भी खेल सकते हैं. सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के आगामी सीजन का आगाज 26 नवंबर से हो रहा है, इस दिन हार्दिक पंड्या बड़ौदा की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

हार्दिक पंड्या को क्या हुआ था ?

हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंजरी हो गई थी. इसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से दूर रहे थे. हार्दिक अब एक महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी को बेताब हैं. उनको क्वाड्रीसेप्स में इंजरी हुई थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज नौ दिसंबर से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

'ईगो को ड्रेसिंग रूम में छोड़कर आओ', टीम इंडिया को सुनील गावस्कर ने लताड़ा

हार्दिक पंड्या-बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेलेंगे या नहीं? जानें अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share