एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान के बाद अब हांग कांग ने भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. 22 अगस्त को यासिम मुर्तजा की कप्तानी में 21 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा हुई. हांग कांग की टीम में अनुभवी बल्लेबाज बाबर हयात को उपकप्तान बनाया गया है. शाहिद वासिफ और जीशान अली के रूप में दो विकेटकीपर रखे गए हैं. हांग कांग एशिया कप के ग्रुप बी का हिस्सा है. वह अफगानिस्तान के साथ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सामने होगी.
ADVERTISEMENT
हांग कांग पांचवीं बार एशिया कप का हिस्सा बनने जा रहा है. 2004 में उसने पहली बार हिस्सा लिया था और आखिरी बार 2022 में वह इस इवेंट में खेला था. अभी तक एक भी बार ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सका है. हांग कांग के लिए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में निजाकत खान सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने दो मैच में 105 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने यह रन बनाए. उनके बाद तबारक डार का नाम आता है जिन्होंने चार मैच में 101 रन बनाए.
बाबर हयात का एशिया कप टी20 में जलवा
एशिया कप टी20 में हांग कांग के बाबर हयात का जलवा है. उन्होंने पांच मैच में 47 की औसत से 235 रन बनाए. एक शतक और एक फिफ्टी के सहारे यह रन बनाए. वह विराट कोहली के बाद दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया कप टी20 में शतक लगा रखा है.
एशिया कप 2025 के लिए हांग कांग स्क्वॉड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उपकप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), मोहम्मद नियाजकत खान, राणा नसरुल्ला, मार्टिन कोएत्जिया, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, अनस खान और एहसान खान.
एशिया कप 2025 में हांग कांग का शेड्यूल
मैच | खिलाफ | तारीख |
पहला | अफगानिस्तान | 9 सितंबर |
दूसरा | बांग्लादेश | 11 सितंबर |
तीसरा | श्रीलंका | 15 सितंबर |
ADVERTISEMENT