Asia Cup 2025 के लिए हांग कांग ने 20 खिलाड़ियों की टीम का किया ऐलान, बाबर को बनाया उपकप्तान

एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मुकाबले 9 से 28 सितंबर तक रखे गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बाबर हयात

Story Highlights:

हांग कांग पांचवीं बार एशिया कप में खेलते दिखेगा.

हांग कांग ने 2004 में पहली बार एशिया कप में हिस्सा लिया था.

एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला हांग कांग और अफगानिस्तान के बीच है.

एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान के बाद अब हांग कांग ने भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. 22 अगस्त को यासिम मुर्तजा की कप्तानी में 21 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा हुई. हांग कांग की टीम में अनुभवी बल्लेबाज बाबर हयात को उपकप्तान बनाया गया है. शाहिद वासिफ और जीशान अली के रूप में दो विकेटकीपर रखे गए हैं. हांग कांग एशिया कप के ग्रुप बी का हिस्सा है. वह अफगानिस्तान के साथ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सामने होगी.

टीम इंडिया का जो भी बना टीम स्पॉन्सर, उसका हो गया बंटाधार, Dream11 से पहले इन कंपनियों का भी डूबा सूरज

हांग कांग पांचवीं बार एशिया कप का हिस्सा बनने जा रहा है. 2004 में उसने पहली बार हिस्सा लिया था और आखिरी बार 2022 में वह इस इवेंट में खेला था. अभी तक एक भी बार ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सका है. हांग कांग के लिए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में निजाकत खान सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने दो मैच में 105 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने यह रन बनाए. उनके बाद तबारक डार का नाम आता है जिन्होंने चार मैच में 101 रन बनाए.

बाबर हयात का एशिया कप टी20 में जलवा

 

एशिया कप टी20 में हांग कांग के बाबर हयात का जलवा है. उन्होंने पांच मैच में 47 की औसत से 235 रन बनाए. एक शतक और एक फिफ्टी के सहारे यह रन बनाए. वह विराट कोहली के बाद दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया कप टी20 में शतक लगा रखा है.

एशिया कप 2025 के लिए हांग कांग स्क्वॉड

 

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उपकप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), मोहम्मद नियाजकत खान, राणा नसरुल्ला, मार्टिन कोएत्जिया, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, अनस खान और एहसान खान.

एशिया कप 2025 में हांग कांग का शेड्यूल

 

मैच खिलाफ तारीख
पहला अफगानिस्तान 9 सितंबर
दूसरा बांग्लादेश 11 सितंबर
तीसरा श्रीलंका 15 सितंबर

 

AUS vs SA: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का वनडे में टूट रहा गुरूर, लगातार चौथी बार 200 से पहले ऑलआउट, 84 रन से हारकर साउथ अफ्रीका से गंवाई सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share