IND vs BAN T20I Head to Head Record: भारत टी20 में एक बार बांग्लादेश से हारा, एशिया कप में रहा अपराजित, जानिए दोनों की टक्कर का पूरा लेखा-जोखा

IND vs BAN T20I Head to Head Record: अजेय चल रही भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में बांग्लादेश का सामना 24 सितंबर को दुबई में करना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

IND vs bAN

Story Highlights:

भारत एशिया कप टी20 में केवल दो ही बार भिड़े हैं.

भारत ने एशिया कप टी20 में कभी बांग्लादेश के सामने मैच नहीं गंवाया.

एशिया कप 2025 के सुपर में भारतीय क्रिकेट टीम को 24 सितंबर को बांग्लादेश से खेलना है. यह मुकाबला दुबई में है. भारत और बांग्लादेश दोनों ने सुपर-4 में अपने-अपने पहले मैच जीते हैं. ऐसे में जो टीम 24 सितंबर को जीत हासिल करेगी वह फाइनल के बहुत करीब पहुंच जाएगी. टीम इंडिया एशिया कप में अभी अपराजित है लेकिन बांग्लादेश ही वह आखिरी टीम थी जिसने उसे इस टू्र्नामेंट में हराया था. ऐसा 2023 एशिया कप में हुआ था जो 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था. अबकी बार टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट हो रहा है और इसमें दोनों टीम के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है.

6 फीट 5 इंच लंबा यह तेज गेंदबाज बनेगा भारतीय टेस्ट टीम का नया सितारा! रह चुका है नेट बॉलर, कोहली को किया था परेशान

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 17 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 16 में भारत जीता है जबकि केवल में उसे हार मिली. नवंबर 2019 में बांग्लादेश ने पहली और इकलौती बार भारत को टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हराया था. यह मैच दिल्ली में खेला गया था. भारत और बांग्लादेश के बीच जून 2009 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी. इसमें भारत 25 रन से जीता था. इस फॉर्मेट में दोनों टीमें अक्टूबर 2024 में आखिरी बार टकराई और तब भारत ने 133 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

एशिया कप टी20 में भारत-बांग्लादेश का हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

एशिया कप में अभी तक दो बार भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 फॉर्मेट में टकराव हुआ है. दोनों ही मैच 2016 के एडिशन में खेले गए थे. तब दोनों बार भारत को जीत मिली थी. उसने मीरपुर में खेले गए पहले मुकाबले में 45 रन से बांग्लादेश को हराया था. इसके बाद एशिया कप के फाइनल में दोनों फिर से टकराए. इस बार भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की. 2022 में भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था लेकिन तब दोनों की टक्कर नहीं हुई क्योंकि बांग्लादेश सुपर-4 में नहीं पहुंच सका था.

भारत बनाम बांग्लादेश के टी20 मैचों के नतीजे

 

विजेता जीत का अंतर साल
भारत 25 रन 2009
भारत 8 विकेट 2014
भारत 45 रन 2016
भारत 8 विकेट 2016
भारत 1 रन 2016
भारत 6 विकेट 2018
भारत 17 रन 2018
भारत 4 विकेट 2018
बांग्लादेश 7 विकेट 2019
भारत 8 विकेट 2019
भारत 30 रन 2019
भारत पांच रन 2022
भारत 9 विकेट 2023
भारत 50 रन 2024
भारत

7 विकेट

2024
भारत 86 रन 2024
भारत 133 रन 2024

 

IND vs WI: पंत बाहर, अक्षर की वापसी, नायर-पडिक्कल में टक्कर, बुमराह को आराम! कैसी होगी वेस्ट इंडीज से भिड़ने वाली टीम इंडिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share