IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी के होश ठिकाने लगाए, पहली गेंद पर उड़ाया छक्का, फिर किया जुबानी हमला, देखिए Video

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से शाहीन अफरीदी की बॉलिंग का मखौल उड़ाते हुए पहली ही गेंद को छह रन के लिए उड़ा दिया. ग्रुप स्टेज में उन्होंने पहली गेंद पर चौका मारा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी को पहली गेंद पर ही छक्का लगाया.

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने दूसरी बार पारी की पहली गेंद पर ही छक्का लगाया है.

अभिषेक शर्मा पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार पारी की पहली गेंद पर सिक्स उड़ाया.

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में छक्के के साथ भारतीय पारी का पहला रन बनाया. अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर सिक्स उड़ाया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पहली ही गेंद पर छक्का पड़ा है. अभिषेक शर्मा पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने शाहीन को उनके स्पैल की पहली गेंद पर ही सिक्स मारा. पाकिस्तानी बॉलर ने अभी तक कुल 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहला ओवर फेंका है. यह फुल मेंबर टीमों में दूसरे सर्वाधिक ओवर हैं. अभिषेक ने छक्का लगाने के बाद अफरीदी पर जुबानी हमला भी किया और उनकी बॉलिंग का मजाक बनाया.

IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने बना दिया इतिहास, फख़र जमां को आउट कर निकले सबसे आगे, उन जैसा भारत-पाकिस्तान में कोई नहीं

अफरीदी आमतौर पर पहले ओवर की पहली गेंद को फुल लैंथ पर फेंकते हैं लेकिन उन्होंने अभिषेक शर्मा को चौंकाने की कोशिश करते हुए शॉर्ट बॉल फेंकी. लेकिन यह प्रयास नाकाम रहा और भारतीय युवा बल्लेबाज ने पुल शॉट खेला और गेंद ऊपरी किनारा लेते हुए छह रन के लिए चली गई. इसके साथ अभिषेक पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर ही छक्का उड़ाया है. उन्होंने इससे पहले यूएई के खिलाफ भी ऐसा किया था.

 

भारत की तरफ से कुल पांचवीं बार पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया गया है. अभिषेक के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन भी ऐसा कर चुके हैं.

T20I में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज खिलाफ गेंदबाज साल
रोहित शर्मा इंग्लैंड आदिल रशीद 2021
यशस्वी जायसवाल जिम्बाब्वे सिकंदर रजा 2024
संजू सैमसन जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड 2025
अभिषेक शर्मा यूएई हैदर अली 2025
अभिषेक शर्मा पाकिस्तान शाहीन अफरीदी 2025

अभिषेक ने दूसरी बार बिगाड़े अफरीदी के आंकड़े

 

अभिषेक ने शाहीन को छक्का लगाने के बाद उन्हें जाकर बॉलिंग करने को कहा. पाकिस्तानी गेंदबाज कुछ नहीं कर पाए और चुपचाप चले गए. अभिषेक ने इससे पहले 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भी शाहीन के सामने विस्फोटक आगाज किया था. तब उन्होंने बाहर निकलकर पहली गेंद पर चौका लगाया था. अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा था.

IND vs PAK: 'नज़र हटी, दुर्घटना घटी', पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसे हुआ रनआउट कि हो रही जगहंसाई, BCCI ने भी ली मौज, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share