IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तैयारी और ड्रेसिंग रूम के माहौल सहित असिस्टेंट कोच रेयान टेन डसखाटे ने हर एक सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. इस कड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी रेयान टेन डसखाटे ने एक बड़ी अपडेट दी.
ADVERTISEMENT
रेयान टेन डसखाटे ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग को लेकर रेयान टेन डसखाटे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बहुत ही मुश्किल है कि हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होने वाला है. क्योंकि पिछले मैच से ज़्यादा कुछ सीखने को नहीं मिला. विकेट के मामले में सबसे बड़ा अंतर यह था कि ये चैंपियंस ट्रॉफी से अलग था. हमारे पास बहुमुखी खिलाड़ी हैं जो परिस्थितियों के अनुसार खेल सकते हैं. हम भाग्यशाली हैं कि संजू, हार्दिक और अक्षर कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगी टीम इंडिया
रेयान टेन डसखाटे के बयान से साफ़ संकेत मिलता है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. यानि अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रहने वाले हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह एक मात्र तेज गेंदबाज के तौरपर खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौरपर जलवा दिखाना चाहेंगे. पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामन उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें :-
ENG vs SA: 39 गेंदों में टी20 शतक ठोक फिल सॉल्ट ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले बल्लेबाज
पृथ्वी शॉ के बाद अब इस खिलाड़ी ने लिया करियर को लेकर बड़ा फैसला, इस टीम में हुआ शामिल
ADVERTISEMENT