भारत ने एशिया कप 2025 में अजेय रहते हुए ग्रुप स्टेज का अंत किया. उसने अपने आखिरी मुकाबले में ओमान को 21 रन से मात दी. टीम इंडिया ने संजू सैमसन के अर्धशतक और अभिषेक शर्मा-तिलक वर्मा की तेज पारियों से आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ओमान ने आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के अर्धशतकों से अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन आखिर में जीत 21 रन दूर रह गई. टीम चार विकेट पर 167 रन ही बना सकी. भारत को अब एशिया कप 2025 के सुपर-4 में खेलना है. उसका पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के साथ दुबई में है.
ADVERTISEMENT
ओमान ने सधे हुए अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया. कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने पहले विकेट के लिए 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े और कोई विकेट भी नहीं गिरा. ओमान के ओपनर्स ने विश्वास के साथ बल्लेबाजी और भारत के गेंदबाजों का आराम से सामना किया. इस दौरान उन्हें किस्मत का भी साथ मिला. जतिंदर पांच चौकों से 32 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. यह विकेट 56 के कुल स्कोर पर गिरा.
इसके बाद कलीम और हम्माद मिर्जा ने मिलकर जबरदस्त तरीके से भारतीय टीम पर हमला बोला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. मिर्जा इस दौरान ज्यादा आक्रामक रहे. उन्होंने 30 गेंद में फिफ्टी पूरी की. कलीम ने 38 गेंद में अपना दूसरा टी20 इंटरनेशल अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने बेखौफ होकर शॉट खेले और टीम को भारत के स्कोर के करीब ले गए. कलीम को हर्षित राणा की गेंद पर हार्दिक ने बाउंड्री के पास लपककर वापस भेजा. मिर्जा 19वें ओवर में हार्दिक की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 34 रन चाहिए थे. इसमें 12 रन बने और एक विकेट गिरा.
ओमान के खिलाफ भारत की बैटिंग में क्या हुआ
ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. शुभमन गिल नहीं चले और पांच रन बनाने के बाद शाह फैसल की गेंद पर दूसरे ओवर में आउट हो गए. फैसल ने यह ओवर विकेट मेडन फेंका और भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले एसोसिएट गेंदबाज बने. अभिषेक ने इसके बाद गियर बदले और तेजी से रन बटोरे. इससे भारत ने पावरप्ले का अंत एक विकेट पर 60 रन के साथ किया. अभिषेक 15 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 38 रन बनाने के बाद जितेन रामानंदी की गेंद पर आउट हुए. दो गेंद बाद हार्दिक पंड्या नॉन स्ट्राइक पर रन आउट हो गए. वह एक रन बना सके. अक्षर पटेल ने 13 गेंद में 26 रन की तूफानी पारी खेली. ऐसा ही प्रदर्शन तिलक वर्मा ने किया जिन्होंने 18 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 29 रन बनाए. शिवम दुबे पांच रन बनाकर आउट हुए.
सैमसन तीसरे नंबर पर बैटिंग को उतरे लेकिन रंग में नहीं दिखे. ओमान के गेंदबाजों की धीमी रफ्तार के आगे वे टाइमिंग नहीं जुटा सके. कई बार उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने चाहे लेकिन गेंद बाहर नहीं जा पाई. सैमसन ने 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह 45 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. ओमान ने सात गेंदबाज आजमाए और इनमें से शाह फैसल, रामानंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट लिए.
ADVERTISEMENT