संसद ने 22 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल पास कर दिया. इससे भारत में पैसे आधारित गेमिंग कंपनियों पर लगाम लगाई गई है. इस फैसले के चलते भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर ड्रीम11 के अस्तित्व पर संकट मंडरा गया. माना जा रहा है कि यह कंपनी टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से कदम पीछे खींच सकती है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और ड्रीम11 की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. भारतीय पुरुष टीम को आगे एशिया कप 2025 में खेलना है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा. वहीं महिला टीम को सितंबर मे ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे खेलने हैं फिर वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेना है.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई और ड्रीम11 के भविष्य को लेकर बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने 22 अगस्त को समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में कहा, अगर इसकी अनुमति नहीं है तो हम कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे. केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई देश की हरेक नीति का बीसीसीआई पालन करेगा. वहीं ड्रीम11 ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. उसने 22 अगस्त को कहा कि वह पैसे आधारित अपने गेम बंद करेगा. जल्द ही दूसरी पारी में मुलाकात होगी. ड्रीम11 ने बिल के संसद में पास होने के बाद कहा था कि 22 अगस्त की सुबह से उन्होंने सभी के पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए. अब फ्री में खेले जाने वाले खेल ही जारी हैं. कंपनी देश के कानूनों का पालन करेगी.
बीसीसीआई और ड्रीम11 की कितने करोड़ की थी डील
ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में तीन साल के लिए भारतीय टीम के प्रमुख स्पॉन्सर की डील साइन की थी. उसने बायजूज की जगह ली थी. बताया जाता है कि ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये में डील की थी. इसमें अभी एक साल का समय बचा है. जुलाई 2026 में इसे पूरा होना है. अगर ड्रीम11 अभी हटने का फैसला करती है तब टीम इंडिया को बिना स्पॉन्सर के खेलना होगा. साथ ही बीसीसीआई को नया स्पॉन्सर भी ढूंढ़ना होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनने वाली कंपनियों का इतिहास अच्छा नहीं रहा है. सहारा इंडिया से लेकर स्टार इंडिया, ओप्पो और बायजूज को मुसीबतें झेलनी पड़ी हैं.
Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव, 15 साल से जुड़े इस शख्स की छुट्टी
ADVERTISEMENT