सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ही जहां एशिया कप 2025 के तैयारी शुरू करने वाले हैं. वहीं धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी टूर्नामेंट से बाहर हैं और वह रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में शमी से जब पूछा गया कि क्या फिटनेस के चलते उनको टी20 टीम इंडिया में नहीं लिया गया तो इस पर शमी ने बेबाकी से जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
शमी ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर क्या कहा ?
एशिया कप 2025 से बाहर रहने पर शमी ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा,
मैं सेलेक्ट नहीं होने के लिए किसी को दोष देना नहीं चाहूंगा. न ही इसकी शिकायत करता हूं. अगर मैं टीम के लिए सही हूं तो मुझे चुना जाएगा और अगर नहीं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. सेलेक्टर्स की ज़िम्मेदारी होती है कि वे टीम इंडिया के लिए बेस्ट से बेस्ट करें और मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है कि जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं अपना बेस्ट दूंगा और इसके लिए मैं कड़ी मेहनत भी कर रहा हूं.
शमी दो साल रहे थे क्रिकेट से दूर
शमी की बात करें तो साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद उनको एंकल में दिक्कत आई थी. इसके ठीक होते-होते लेकिन शमी का घुटना भी चोटिल हो गया. जिसके चलते उन्होंने सीधे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी की और खिताब भी जीते. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन के दौरान शमी बदरंग नजर आए और उनको फिर इंग्लैंड दौरे के लिए भी नहीं चुना गया. जबकि शमी अब एशिया कप से भी बाहर हैं. शमी ने आगे टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा,
अभी तो मुझे (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की) कोई उम्मीद नहीं है. अगर वो मुझे खिलाते हैं तो मैं अच्छा प्रदर्शन करने और अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करना चाहूंगा. मेरा सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. हां इतना जरूर है कि अगर मैं पांच दिवसीय टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी खेल रहा हूं तो मैं हर एक फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हूं. मैं बेंगलुरु जाकर ब्रोंको फिटनेस टेस्ट पास कर चुका हूं.
ये भी पढ़ें :-
एक हाथ से बाउंड्री लाइन पर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित खिलाड़ी भी रह गए दंग, कैरेबियाई धरती पर हुआ अजूबा, देखें Video
मोहम्मद शमी क्या छोड़ देंगे सनराइजर्स हैदराबाद का साथ? कहा - IPL जैसी लीग में मेरे लिए...
ADVERTISEMENT