Pakistan Drama : एशिया कप में पाकिस्तान के 'बॉयकॉट' ड्रामे पर हारिस रऊफ ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल, कहा - ये सब सिरदर्द...

Pakistan Drama : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम को भारत ने हराया तो उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रामे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ

Story Highlights:

Pakistan Drama : एशिया कप में जमकर हुआ ड्रामा

Pakistan Drama : पाकिस्तान को बॉयकॉट पर झुकना पड़ा

Pakistan Drama : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम को जबसे टीम इंडिया ने 14 सितंबर के दिन हराया, उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जमकर ड्रामा फैलाया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और उसके बाद भारतीय आर्म फोर्सेस को जब जीत समर्पित की तो पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई. इस पर पाकिस्तान ने जमकर एशिया कप को बॉयकॉट करने का ड्रामा फैलाया तो अब हारिस रऊफ ने ड्रेसिंग रूम का हाल बयां किया है.

पाकिस्तान की एक भी नहीं सुनी गई

दरअसल, पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को मुकाबला खेला जाना था. इस मैच से पहले पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैच रेफरी रहने वाले एंडी पॉयक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाए जाने की मांग आईसीसी के सामने रखी तो उसे खारिज कर दिया गया. फिर पाकिस्तान ने कहा कि उनको हमारे मैच में लेकिन मैच रेफरी नहीं बनाया जाए, ये भी मांग खारिज हो गई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बॉयकॉट करने का ड्रामा फैलाया और मैच के लिए उनके खिलाड़ी तय समय पर होटल से नहीं निकले. बाद में पाकिस्तान को ही झुकना पड़ा और उनका बॉयकॉट का पैंतरा काम नहीं आया. एंडी पॉयक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी के तौरपर यूएई के खिलाफ नजर आए जबकि पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी.

हारिस रऊफ ने क्या कहा ?

इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रामे पर जब यूएई के खिलाफ मैच के बाद हारिस रऊफ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

ये सब सिरदर्द हमारा नहीं है, मुझे किसी तरह का दबाव महसूस नहीं हो रहा है. ये सब कुछ खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है. बोर्ड को फैसला लेना है और ये उनका सिरदर्द है. मुझे सिर्फ मैच खेलना है और उस पर ही ध्यान देना है. कौन टीम में खेलेगा और कौन टीम में नहीं होगा, ये सब कोच और कप्तान का काम है. हमारे अगले मैच में कुछ दिन बाकी हैं तो हम अपनी गलतियों पर कम करेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

'पाकिस्तान ने थू- थू करा दी', PCB नहीं कर पाया बॉयकॉट तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल, नकवी भी लपेटे गए

IND A vs AUS A: जोश फिलिप के धांसू शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ठोके 532 रन, भारत 1 विकेट खोकर अभी भी 416 रन पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share