IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कैंसिल, टीम में जोश भरने को मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया

IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 21 सितंबर को भारत के साथ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच खेलना है. यह मुकाबला दुबई में होना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ind vs pak

भारत-पाक मैच में हैंडशेक विवाद ने एशिया कप में बढ़ाया तनाव (Photo: Getty)

Story Highlights:

पाकिस्तान ने यूएई मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी.

पाकिस्तान ने भारत के साथ ग्रुप स्टेज मैच के बाद काफी नौटंकियां की.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी. उसने लगातार दूसरी बार ऐसा किया है. पाकिस्तान ने ग्रुप ए में यूएई के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. हालांकि तब मैच रेफरी के साथ विवाद को लेकर उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की अटकलें चल रही थी. अब मामला सुलझ चुका है फिर भी पाकिस्तानी टीम सवालों का सामना करने से परहेज कर रही है. भारत के साथ उसका सुपर-4 मैच 21 सितंबर को दुबई में है.

IND vs PAK: 'किस राइवलरी की बात कर रहे हो', सूर्यकुमार यादव ने सुपर-4 मैच से पहले पाकिस्तानी टीम की ली मौज

पाकिस्तान की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है. माना जाता है कि टीम किसी तरह के विवाद सवाल-जवाब से बचने को ऐसा कर रही है. साथ ही प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट का वीडियो बनाने के मसले पर जिस तरह से पाकिस्तानी टीम सवालों के घेरे में है उसको लेकर भी दूरी बरतने की कोशिश हो सकती है. 

वहीं भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने मैच से जुड़े और टीम की तैयारी को लेकर सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए.

पाकिस्तानी टीम में जोश भरने के लिए आए मोटिवेशनल स्पीकर

 

पाकिस्तान ने एशिया कप में आगामी मुकाबलों से पहले मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर राहिल को कैंप में बुलाया है. उन्हें खिलाड़ियों में जोश भरने को कहा गया है. पाकिस्तान को अभी तक एशिया कप में भारत के सामने ग्रुप स्टेज में हार झेलनी पड़ी थी. वह हार काफी शर्मनाक थी. हालांकि ओमान और यूएई जैसी टीमों को हराते हुए सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम सुपर-4 स्टेज तक पहुंच गई.

एंडी पायक्रॉफ्ट भारत-पाक मैच में होंगे रेफरी

 

वहीं आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान के अगले मैच के लिए एंडी पायक्रॉफ्ट को ही रेफरी बनाया है. अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. पायक्रॉफ्ट ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान भी रेफरी थे. इसके जरिए आईसीसी ने साफ संदेश दिया है कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं आएगी. पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भारत के सामने मैच के बाद पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए आईसीसी को चिट्ठी भेजी थी. हालांकि उसकी मांग को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद पाकिस्तान-यूएई मैच में भी जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने ही मैच रेफरी की जिम्मेदारी निभाई थी.

Asia cup 2025: ‘अपना कमरा बंद करो, फोन स्विच ऑफ करो और सो जाओ’, सूर्यकुमार यादव ने IND vs PAK मैच से पहले क्‍यों कहा ऐसा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share