पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 मुकाबले में फिफ्टी ठोकी और आक्रामक बल्लेबाजी की. लेकिन फिफ्टी ठोकते ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. फरहान ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया और 5 चौके और तीन छक्के लगाए. इस तरह 10 ओवरों में पाकिस्तान ने 91 रन जोड़े. लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का ठोकते ही फरहान ने जैसे ही अपनी फिफ्टी पूरी की, वो गन सेलिब्रेशन करने लगे.
ADVERTISEMENT
'वह एक रोबोट नहीं हैं, जसप्रीत बुमराह के बचाव में उतरे सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर लुटा दिए थे 45 रन
फरहान का अभी भी नहीं टूटा घमंड
फरहान ने अब गन सेलिब्रेशन पर चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है. हालांकि इस दौरान उनका घमंड अभी भी नहीं टूटा. फरहान ने कहा कि, अगर आप छक्के की बात करते हैं तो आपको भविष्य में कई छक्के देखने को मिलेंगे. और जिस तरह का मैंने जश्न मनाया वो सिर्फ उस समय के लिए था. फिफ्टी ठोकने के बाद मैं ज्यादा सेलिब्रेट नहीं करता. लेकिन मैंने आज जैसे ही फिफ्टी ठोकी मेरे दिमाग में अचानक ये आ गया. मैंने वो कर दिया. लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग इसपर कैसा रिएक्ट करेंगे. लेकिन मुझे अब इसकी परवाह नहीं. बाकी आपको पता है. आपको आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए. ये जरूरी नहीं है कि भारत के खिलाफ ही हो. लेकिन आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 171 रन ठोके. इस दौरान सबसे ज्यादा 58 रन साहिबजादा फरहान ने बनाए. इस बैटर ने 58 रन ठोके. वहीं फखर जमां ने 15, साइम अयूब ने 21, मोहम्मद नवाज ने 21 और फहीम अशरफ ने 20 रन ठोके. भारत की ओर से गेंदबजी में शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 1 और हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट लिया.
भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग में आए अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन ठोक पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. दूसरे छोर से शुभमन गिल ने उनका पूरा साथ दिया और 28 गेंदों पर 47 रन ठोके. वहीं तिलक वर्मा ने 30 और हार्दिक पंड्या ने 7 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. भारत ने 6 विकेट से जीत लिया.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने खत्म किया ODI रिटायरमेंट, सालभर से T20I भी नहीं खेला, अब पाकिस्तान दौरे के लिए हुआ सेलेक्शन
ADVERTISEMENT