संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी ? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताया अंदर का प्लान

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर आई बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन

Story Highlights:

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : संजू सैमसन की बैटिंग पर बड़ी अपडेट

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब महामुकबला 14 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच के लिए सोशल मीडिया में जहां फैंस बॉयकॉट ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास जारी रखा और संजू सैमसन को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया. कोटक ने संकेत दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन टॉप ऑर्डर में वापस बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

संजू सैमसन को लेकर कोटक ने क्या कहा ?

दरअसल, यूएई के सामने भारत को चेज करने के लिए 57 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे भारत ने 27 गेंद में हासिल कर लिया था और नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आए थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. संजू सैमसन पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते आए हैं. लेकिन शुभमन गिल के आने से उनको ओपनिंग का स्थान छोड़ना पड़ा और मिडिल ऑर्डर में उनका स्थान नजर आया. इसको लेकर सितांशु कोटक ने मीडिया से बातचीत में कहा,

संजू सैमसन ने पांचवें या फिर छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाज नहीं की है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह उस स्थान पर बैटिंग नहीं कर सकते हैं. हर एक खिलाड़ी अपना रोल जानता है. पिछले मैच में संजू सैमसन ने नंबर छह पर बल्लेबाजी नहीं की थी. लेकिन इसका ये भी मतलब नहीं है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा.

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हंगामा 

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के इसी बयान से संकेत मिलता है कि संजू सैमसन अब पाकिस्तान के खिलाफ टॉप ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया में तमाम फैंस इस मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे हैं. शायद इसका असर दुबई में भी देखने को मिला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए टिकट अभी तक बिके नहीं हैं. इसके पीछे का कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नहीं होना भी बताया. हालांकी इन सबके इतर दोनों टीमों एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आयेंगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच का विस्फोटक बयान, कहा - हमारे प्लेयर्स का ध्यान...

हार्दिक, रिंकू सहित तमाम खिलाड़ियों ने दिया ब्रोंको टेस्ट, संजू सैमसन को मिली शाबाशी, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share