श्रेयस अय्यर को एशिया कप वाली टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो शार्दुल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - कंट्रोवर्सी होने के बावजूद...

Shreyas Iyer : एशिया कप 2025 के लिए टी20 टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलने पर शार्दुल ठाकुर ने उनको दी बड़ी सलाह.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shreyas Iyer in this frame

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में नहीं मिली जगह

शार्दुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर को लेकर कही बड़ी बात

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और इसके लिए धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली. अय्यर को जब टीम से बाहर किया गया तो सोशल मीडिया में हंगामा खड़ा हो गया कि उनके जैसे मैच विनर खिलाड़ी को कैसे बाहर रख सकते हैं. इस पर श्रेयस अय्यर के साथ ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया.

शार्दुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर को लेकर क्या कहा ?

शार्दुल ठाकुर से जब श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. ये सेलेक्टर्स और बोर्ड का फैसला है. इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं. क्योंकि ये चीज मेरे हाथ में नहीं है. कंट्रोवर्सी होने के बावजूद एक खिलाड़ी के तौरपर आपको मजबूत होना होगा. श्रेयस बहुत मजबूत खिलाड़ी है और आने वाले मैचों में वह खेलते नजर आएंगे. मुझे यकीन है कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

भारत-पाकिस्तान मैच पर शार्दुल ने क्या कहा ?

वहीं एशिया कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज नौ सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बीच भारत का सामना पाकिस्तान से भी होना है. 14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर कहा,

भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला क्रिकेटरों और देश के लिए हमेशा एक बड़ा मुक़ाबला होता है. एशिया कप इतना बड़ा टूर्नामेंट है कि एक क्रिकेटर के जीवन में इसका बहुत महत्व होता है. हम देखते हैं कि विश्व कप से पहले यह टूर्नामेंट खेला जाता है. इसमें प्रदर्शन टीम के आत्मविश्वास से जुड़ा होता है. इसलिए टीम इंडिया इसमें हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. और सभी खिलाड़ियों को हमारा पूरा समर्थन रहेगा.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर के एशिया कप स्क्वॉड में नहीं होने को एबी डिविलियर्स ने माना अजीब फैसला, बोले- बंद दरवाजों के पीछे...

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की तैयारी का प्लान आया सामने, इस शहर में एक सप्ताह तक लगेगा कैंप, जानिए डिटेल्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share