Asia Cup 2025: शुभमन गिल को एशिया कप की टीम इंडिया से क्यों रहना पड़ेगा बाहर? इस बल्लेबाज को निकालने पर ही बनता मौका

2025 Asia Cup - शुभमन गिल ने आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए टी20 मुकाबला खेला था. इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के साथ बिजी रहने से वे सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेल पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill

एशिया कप के लिए शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता (Photo: AFP/Getty Images)

Story Highlights:

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के रूप में भारत के पास कमाल की टी20 ओपनिंग जोड़ी है.

शुभमन गिल वनडे-टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग ही करते हैं.

शुभमन गिल हालिया समय में कमाल की फॉर्म में हैं.

Asia Cup 2025- एशिया कप 2025 की भारतीय क्रिकेट टीम में शुभमन गिल को शामिल करने की कवायद चल रही थी. लेकिन कहा जा रहा है कि सेलेक्टर्स ने भारतीय टेस्ट कप्तान को बाहर ही रखने का फैसला किया है. शुभमन गिल के लिए भारत की एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिलना बहुत मुश्किल रह सकता है. उन्हें लेने का मतलब होगा कि अभी जमी-जमाई टीम से छेड़छाड़ करना है. ऐसे में जिन खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में कमाल किया उन्हें बाहर जाना होगा. सेलेक्शन कमिटी ऐसा नहीं चाहती. उसका मानना है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिन खिलाड़ियों को लगातार खिलाया गया है उन्हें ही बरकरार रखा जाए.

Asia Cup 2025: इन बल्लेबाजों ने एशिया कप में लगाए सबसे ज्यादा शतक, विराट कोहली के नाम है अलबेला रिकॉर्ड

शुभमन गिल ओपनर की भूमिका में खेलते हैं. इस रोल के लिए भारत के पास अभी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सफल और धमाकेदार जोड़ी है. इन्होंने पिछली सीरीज में कमाल का काम किया है. शुभमन के आने का मतलब है कि इन दोनों में किसी एक को या तो बाहर जाना पड़ेगा या नंबर तीन या चार पर खेलना है. एक दूसरे विकल्प को भी तलाशा गया जिसके तहत शुभमन को तीन या चार पर खिलाने के बारे में विचार हुआ. तब तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ता. ऐसा करना इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ज्यादती होती. वह अभी टी20 इंटरनेशनल के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. ऐसे में यहां भी शुभमन के लिए जगह नहीं बनती.

शुभमन गिल को सेलेक्ट किया तो खिलाना ही होगा

 

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्टर्स इस बात को लेकर भी परेशान थे कि शुभमन को स्क्वॉड में ले लिया गया और अगर प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया तो गलत मैसेज जाएगा. उन्हें लेने का मतलब होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देनी ही होगी. बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, अगर शुभमन को शामिल किया गया तो वह सबसे ऊपर बैटिंग करेगा और अगर उसे खेलने का मौका नहीं मिलता है तो फिर लेने का कोई मतलब ही नहीं है. साथ ही ऐसा करना संजू के साथ अन्याय होगा जिन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. अगर शुभमन आए तो संजू को बाहर रहना पड़ सकता है और जितेश (शर्मा) को मौका मिल सकता है.

शुभमन की हालिया फॉर्म कमाल की रही है. उन्होंने आईपीएल 2025 में भी काफी रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. कप्तान की भूमिका निभाते हुए उन्होंने ऐसा किया था.

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर उतरकर ठोकी फिफ्टी, छक्के बरसाकर लूटी महफिल फिर बॉलिंग में बरपाया कहर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share