Asia Cup 2025- एशिया कप 2025 की भारतीय क्रिकेट टीम में शुभमन गिल को शामिल करने की कवायद चल रही थी. लेकिन कहा जा रहा है कि सेलेक्टर्स ने भारतीय टेस्ट कप्तान को बाहर ही रखने का फैसला किया है. शुभमन गिल के लिए भारत की एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिलना बहुत मुश्किल रह सकता है. उन्हें लेने का मतलब होगा कि अभी जमी-जमाई टीम से छेड़छाड़ करना है. ऐसे में जिन खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में कमाल किया उन्हें बाहर जाना होगा. सेलेक्शन कमिटी ऐसा नहीं चाहती. उसका मानना है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिन खिलाड़ियों को लगातार खिलाया गया है उन्हें ही बरकरार रखा जाए.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ओपनर की भूमिका में खेलते हैं. इस रोल के लिए भारत के पास अभी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सफल और धमाकेदार जोड़ी है. इन्होंने पिछली सीरीज में कमाल का काम किया है. शुभमन के आने का मतलब है कि इन दोनों में किसी एक को या तो बाहर जाना पड़ेगा या नंबर तीन या चार पर खेलना है. एक दूसरे विकल्प को भी तलाशा गया जिसके तहत शुभमन को तीन या चार पर खिलाने के बारे में विचार हुआ. तब तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ता. ऐसा करना इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ज्यादती होती. वह अभी टी20 इंटरनेशनल के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. ऐसे में यहां भी शुभमन के लिए जगह नहीं बनती.
शुभमन गिल को सेलेक्ट किया तो खिलाना ही होगा
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्टर्स इस बात को लेकर भी परेशान थे कि शुभमन को स्क्वॉड में ले लिया गया और अगर प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया तो गलत मैसेज जाएगा. उन्हें लेने का मतलब होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देनी ही होगी. बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, अगर शुभमन को शामिल किया गया तो वह सबसे ऊपर बैटिंग करेगा और अगर उसे खेलने का मौका नहीं मिलता है तो फिर लेने का कोई मतलब ही नहीं है. साथ ही ऐसा करना संजू के साथ अन्याय होगा जिन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. अगर शुभमन आए तो संजू को बाहर रहना पड़ सकता है और जितेश (शर्मा) को मौका मिल सकता है.
शुभमन की हालिया फॉर्म कमाल की रही है. उन्होंने आईपीएल 2025 में भी काफी रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. कप्तान की भूमिका निभाते हुए उन्होंने ऐसा किया था.
ADVERTISEMENT