SL vs BAN: श्रीलंका ने जीत से शुरू किया अभियान, बांग्लादेश को छह विकेट से पीटा, हसारंगा-निसांका बने हीरो

SL vs BAN: श्रीलंका टी20 एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश को अबू धाबी में हराकर अपना अभियान शुरू किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

sri lanka cricket team

Story Highlights:

बांग्लादेश ने पांच विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे.

श्रीलंका एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है.

श्रीलंका ने एशिया कप 2025 में जीत से आगाज किया. उसने ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश को 32 गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया. अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में टी20 एशिया कप के डिफेंडिंग चैंपियन ने बांग्लादेश को पांच विकेट पर 139 के सामान्य स्कोर पर रोका. इसके बाद पाथुम निसांका के अर्धशतक और कामिल मिशारा की नाबाद पारी से 14.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से श्रीलंका ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. अफगानिस्तान बेहतर नेट रन रेट के चलते उससे आगे है.

IND vs PAK Head To Head: भारतीय टीम 8 साल से पाकिस्तान के सामने वनडे और 3 साल से T20I नहीं हारी, एशिया कप में भी पड़ोसी पर है दबदबा

श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुसल मेंडिस (3) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. वे मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. लेकिन निसंका और कामिल मिशारा ने तेजी से रन जोड़ते हुए श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया. इन्होंने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. निसांका 34 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 50 रन बनाने के बाद आउट हो गए. उनका विकेट महेदी हसन ने लिया. इसके बाद श्रीलंकाई पारी में लड़खड़ाहट दिखी. कुसल परेरा (9) को भी महेदी ने रवाना किया. दासुन शनाका (1) को तंजीम हसन साकिब ने चलता किया. इससे श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 123 से चार विकेट पर 126 रन हो गया. लेकिन मिशारा और असलंका ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार करा दी.

बांग्लादेश की घटिया बैटिंग

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. तंजीद हसन (0) और परवेज हुसैन इमोन (0) की ओपनिंग जोड़ी बिना रन जोड़े आउट हो गई. पहला विकेट नुवान थुसारा को मिला तो दूसरी कामयाबी दुष्मंता चमीरा को मिली. तौहिद हृदॉय आठ रन बनाने के बाद कुसल मिशारा के सीधे ध्रो पर रन आउट हो गए. महेदी हसन नौ रन बना सके और वानिंदु हसारंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. 38 पर चार विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 28 रन बनाए. उन्हें डीआरस के चलते एक जीवनदान मिला लेकिन 10वें ओवर में हसारंगा ने विकेट के पीछे कैच करा दिया. इस तरह बांग्लादेश की आधी टीम 53 पर सिमट गई.

जाकिर-शमीम ने बांग्लादेश को बचाया

 

इसके बाद जाकिर अली और शमीम हुसैन ने 86 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. जाकिर ने दो चौकों से 41 रन बनाए तो शमीम ने तीन चौकों व एक छक्के से 42 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से हसारंगा 25 रन पर दो विकेट गंवाए. थुसारा और चमीरा ने 17-17 रन देकर एक-एक सफलता ली. मथीशा पथिराना काफी महंगे रहे. उन्होंने चार ओवर में 42 रन दिए.

IND vs PAK: 'गौतम गंभीर का संदेश है कि ध्यान...', पाकिस्तान से टक्कर की टीम इंडिया कैसे कर रही तैयारी, असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share