Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन बनाना काफी मुश्किल काम रहने वाला है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को इसके लिए काफी माथापच्ची करनी होगी. इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक सुझाव भारतीय टीम मैनेजमेंट को दिया. उनका कहना है कि रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. ये दोनों ही बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका में बल्लेबाजी करते हैं. दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
ADVERTISEMENT
गावस्कर ने एशिया कप से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अक्षर पटेल को इस टीम में खेलना है और वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज और चार कमाल के ओवर फेंक सकते हैं. ऐसा लगता है कि रिंकू और शिवम में से किसी को मौका हासिल करने से पहले इंतजार करना पड़ सकता है.'
गावस्कर ने बताया भारत कौनसे दो स्पिनर खिला सकता है
गावस्कर को लगता है कि भारतीय टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव खेल सकते हैं. उन्हें लगता है कि तीसरे स्पेशलिस्ट पेसर के रूप में हर्षित राणा को जगह दी जा सकती है. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि वे आठवें नंबर से आगे तक बल्लेबाजी नहीं रखेंगे और बॉलर्स आएंगे. हो सकता है कि कुलदीप आठवें और फिर नौ, 10 व 11 पर तीन तेज गेंदबाज खेलेंगे. इसलिए जब आप हार्दिक पंड्या को गिनते हैं तो चार तेज गेंदबाज हो जाएंगे और दो स्पिनर के साथ छह बॉलर आपकी टीम में होंगे. ऐसा किसी भी टीम के लिए अच्छा रहता है क्योंकि अगर किसी बॉलर का दिन खराब रहता है तो दूसरा उसकी जगह भर सकती है.'
बुमराह के वर्कलोड पर क्या बोले गावस्कर
गावस्कर ने यह साफ किया कि जसप्रीत बुमराह को एशिया कप के दौरान वर्कलोड को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्हें एक मैच में चार ही ओवर फेंकने हैं और वह भी दो या तीन स्पैल में. गावस्कर ने कहा, 'इस एशिया कप में केवल चार ओवर फेंकने की बात है और उसमें भी लगातार नहीं फेंकने हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या होगी.'
ADVERTISEMENT