IND vs OMA: सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ बैटिंग नहीं करने पर दिया जवाब, बोले- अगले मैच में...

IND vs OMA: सूर्यकुमार यादव ओमान के खिलाफ बैटिंग को नहीं उतरे. वे आमतौर पर नंबर तीन पर खेलते हैं लेकिन ओमान के सामने उन्होंने दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Surya Kumar Yadav

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में 7 विकेट से हराया (Photo: PTI)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कभी नंबर 5 से नीचे नहीं खेले.

भारत ने ओमान को 21 रन के अंतर से मात दी.

एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने नहीं उतरे. वे आमतौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरते हैं. सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन को नंबर तीन पर भेज दिया. इसके बाद वे बल्लेबाज खेलने को आते रहे जिन्हें इस मुकाबले से पहले बैटिंग का मौका नहीं मिला था. ऐसा करते-करते निचले क्रम के बल्लेबाजी भी उतर गए लेकिन सूर्या नहीं आए. भारत ने ओमान के खिलाफ आठ विकेट गंवाए. अगर एक विकेट और गिरता तब सूर्या को 11वें नंबर पर बैटिंग को आना पड़ता.

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से 100 T20I विकेट लेने वाले पहले बॉलर, दुनिया में तीसरे सबसे तेज

सूर्या अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कभी भी पांचवें नंबर से नीचे बैटिंग को नहीं उतरे हैं. ओमान के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद उनसे उनकी बैटिंग पॉजीशन को लेकर सवाल किया गया. सूर्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में हंसते हुए जवाब दिया, 'मैं अगले मैच में ऊपर आने की कोशिश करूंगा.'

सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खेल पर क्या कहा

 

ओमान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया तो तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाए. बॉलिंग में भारत को दिक्कत हुई और केवल चार ही विकेट मिल सके. ओमान ने आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के अर्धशतकों से चार विकेट पर 167 का स्कोर बनाया. सूर्या ने इस मुकाबले को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि ओमान ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला है. मैं उनके कोच को जानता हूं. मुझे पता है कि वे कुछ तो करेंगे. यह गजब था. मुझे उनकी बैटिंग देखकर वाकई मजा आया.'

सूर्या ने अर्शदीप-हर्षित को सराहा

 

भारत ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया. इनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को खिलाया. इन दोनों को एक-एक विकेट मिला लेकिन दोनों के ओवर्स में रन भी गए. सूर्या ने इन दोनों गेंदबाजों का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'जब आप बैठे रहते हैं और मौके नहीं मिलते हैं तो थोड़ा मु्श्किल होता है. फिर भी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना, उन्हें इस बात का श्रेय मिलना चाहिए.'

IND vs OMA Asia Cup 2025: भारत ने जीत से खत्म किया ग्रुप स्टेज का सफर, ओमान को 21 रन से हराया, बॉलर्स की खुली पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share