हार्दिक, रिंकू सहित तमाम खिलाड़ियों ने दिया ब्रोंको टेस्ट, संजू सैमसन को मिली शाबाशी, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO

Team India Players Bronco Test : टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशिया कप के बीच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दिया ब्रोंको टेस्ट.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sanju Samson during the Bronco test

ब्रोंको टेस्ट देने के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया ब्रोंको टेस्ट

संजू सैमसन को कोच से मिली शाबाशी

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशिया का 2025 में धमाकेदार शुरुआत की. भारतीय गेंदबाजी के आगे यूएई की टीम के बैटर टिक नहीं सके और उनकी टीम सिर्फ 57 रन पर ही ढेर हो गई थी. जिससे भारत ने सिर्फ 27 गेंद में चेज को हासिल करके नौ विकेट की जीत से शानदार आगाज किया. इस जीत के बाद टीम इंडिया का मुकाबला अब पाकिस्तान से 14 सितंबर को होना है. इससे पहले भारत के खिलाड़ियों ने नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स के अंडर ब्रोंको टेस्ट पहली बार किया.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया ब्रोंको टेस्ट

दरअसल, पहले माना जा रहा था कि एशिया कप के लिए दुबई जाने से पहले ही ब्रोंको टेस्ट बेंगलुरु में होगा. लेकिन इसे फिर दुबई में ही कराने का फैसला किया गया. यो-यो टेस्ट के आधार पर चयन के बाद अब ब्रोंको टेस्ट नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स लेकर आए हैं. जिसका इस्तेमाल खिलाड़ियों की फिटनेस परखने के लिए किया जाता है. इस टेस्ट को लेकर ले रूक्स ने बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कहा कि ये टेस्ट खिलाड़ियों को और बेहतर बनाने जबकि चोटों से बचाने में मदद करेगा. अब कए खिलाड़ी इसका हिस्सा बन रहे हैं.

संजू सैमसन को मिली शाबाशी

बीसीसीआई के वीडियो की बात करें तो हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह भागते नजर आए. जबकि संजू सैमसन जब ब्रोंको टेस्ट कम्प्लीट करके कोच के पास से गुजरे तो ले रूक्स ने संजू को शाबाशी देते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई. टीम इंडिया के ब्रोंको टेस्ट का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं टीम इंडिया अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान के सामने 14 सितंबर को बड़ा मुकाबला खेलना उतरेगी. इसमें जीएत हासिल करके टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy Final : पाटीदार और राठौड़ के शतक से मजबूत स्थिति में सेंट्रल जोन, अजहरुद्दीन की टीम पर बनाई 235 रनों की बढ़त

'जो रूट ने शतक नहीं ठोका तो बिना कपड़ों के मैदान में दौड़ूंगा', पिता मैथ्यू हेडन ने रखी बड़ी शर्त तो बेटी ने भी लिए मजे, दिया ये बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share