एशिया कप 2025 में यूएई को भारत से नौ विकेट की हार झेलनी पड़ी. दुबई में खेले गए मुकाबले में यूएई की टीम महज 57 रन पर ढेर हो गई. भारत ने लक्ष्य हासिल करने के लिए केवल 27 गेंद ली और रिकॉर्ड जीत के साथ एशिया कप में खाता खोला. यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज जीत है. इस नतीजे से यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम बुरी तरह से निराश दिखे. मैच के बाद उन्होंने बुझे मन से बात की और बताया कि उनकी टीम कैसे भारत का सामना करने में नाकाम रही.
ADVERTISEMENT
वसीम ने मैच के बाद कहा, हमने बैटिंग में शुरुआत ठीक की थी लेकिन हमने गुच्छे में विकेट गंवाए जिसका खामियाजा मैच गंवाकर चुकाना पड़ा. वे (भारत) एक जबरदस्त टीम है और वे काफी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. इन लोगों ने हर बल्लेबाज के लिए बनाई योजनाओं को अच्छे से तामील किया. इसी वजह से वह नंबर एक टीम है. एक टीम के तौर पर हम मजबूती से वापसी की कोशिश करेंगे और अपनी गलतियों से सीखेंगे. उम्मीद है कि हम लोग मजबूती से आएंगे.
भारत की 9 साल बाद यूएई से टक्कर, नतीजा फिर भी नहीं बदला
भारत और यूएई टी20 इंटरनेशनल में दूसरी ही बार आमने-सामने हुए थे. इस मुकाबले से दोनों की टक्कर 2016 में हुई थी और तब भी भारत नौ विकेट से जीता था. यूएई ने 10 सितंबर को खेले गए मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद 31 रन में सभी 10 विकेट गंवा दिए. इनमें से चार कामयाबी कुलदीप यादव ने सात रन देकर ली तो शिवम दुबे ने भी बॉलिंग में कमाल किया. उन्होंने दो ओवर में चार रन देकर तीन शिकार किए. इससे यूएई 57 पर सिमट गया. यह भारत के सामने किसी भी टीम का सबसे छोटा टी20 स्कोर है.
भारत का सबसे तेज टी20 चेज
भारत ने अभिषेक शर्मा के 16 गेंद में 30, शुभमन गिल के नौ गेंद में 20 रन के दम पर 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. यह भारत का टी20 में सबसे तेज चेज रहा. इससे पहले उसने दुबई में ही 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6.3 ओवर में मैच जीता था.
ADVERTISEMENT