IND vs SL: दासुन शनाका रन आउट होने पर भी क्यों करते रहे बैटिंग, अंपायर ने किस कारण से नहीं दिया आउट

IND vs SL: श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका सुपर ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए थे लेकिन अंपायर ने यह फैसला बदल दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दासुन शनाका के रन आउट पर विवाद हुआ.

Story Highlights:

भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को मात दी.

श्रीलंकाई टीम सुपर ओवर में 2 रन ही बना सकी.

भारत ने पहली गेंद पर ही तीन रन बनाकर मैच जीत लिया.

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में काफी उठापटक देखने को मिली. भारत ने 202 रन का स्कोर बनाया और श्रीलंका ने भी इतने ही रन बनाकर मैच टाई करा लिया. इसके बाद सुपर ओवर में भी असमंजस का माहौल बन गया जब दासुन शनाका रन आउट होने के बाद भी नॉट आउट रहे और बैटिंग में बरकार रहे. उन्हें संजू सैमसन ने सटीक थ्रो पर आउट कर दिया था. लेकिन आईसीसी के एक नियम के चलते वह बच गए. इस नियम पर अब काफी सवाल उठ रहे हैं.

IND vs SL, Asia Cup: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका से मारी बाजी, एशिया कप में जारी रखा अजेय रथ, अब फाइनल फतेह करने की तैयारी

भारत की ओर से सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह बॉलिंग कर रहे थे. उनकी चौथी गेंद पर ऑफ स्टंप की बाहर की लाइन पर थी जिसे शनाका ऑफ साइड में खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद बल्ले के पास से गुजरते हुए कीपर के पास चली गई. इस बीच शनाका बाहर निकल आए और सैमसन ने मौका देखकर स्टंप्स बिखेर दिए. इस बीच अर्शदीप ने अंपायर से कैच आउट की अपील कर दी. अंपायर गाजी सोहैल ने शनाका को कैच आउट करार दिया. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रिव्यू लिया और इसमें थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट कहा. इस सबके चलते शनाका का रन आउट भी रद्द हो गया.

शनाका का रन आउट कैसे हुआ रद्द

 

आईसीसी नियमों के तहत अगर मैदानी अंपायर किसी बल्लेबाज के पक्ष या विपक्ष में फैसला देता है तो सबसे पहले वही मान्य होता है. इसके साथ ही गेंद डेड हो जाती है. फिर कुछ भी हो तो वह मान्य नहीं होता. शनाका के मामले में अंपायर सोहैल ने उन्हें आउट करार दिया था. इसलिए उनका फैसला आते ही गेंद डेड हो गई. नतीजतन सैमसन का उन्हें रन आउट करने का कदम निष्प्रभावी हो गया. इसी वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बैटिंग जारी रखी. हालांकि वह अगली गेंद पर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे.

IND vs SL सुपर ओवर में क्या हुआ

 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पहली गेंद पर ही कुसल परेरा आउट हो गए. अगली गेंद पर कामिंडु मेंडिस ने एक रन लिया. फिर डॉट बॉल आई और उससे अगली गेंद वाइड रही. इससे अगली गेंद पर भी कोई रन नहीं बना. पांचवीं गेंद पर शनाका कैच आउट हो गए. भारत को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे. सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर ये रन बनाकर भारत को जीत दिला दी

 

सूर्यकुमार यादव को मिली सजा को BCCI ने दी चुनौती, मैच रेफरी के फैसले पर ऐतराज, एशिया कप के बाद आएगा ICC का बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share