IND vs PAK फाइनल से पहले टीम इंडिया ने क्यों प्रैक्टिस नहीं करने का किया फैसला? जानें ये बड़ी वजह

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार यानि 28 सितंबर को होना है और इससे पहले भारत ने प्रैक्टिस नहीं करने का फैसला किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India Players in Asia Cup 2025

एशिया कप के फाइनल नें भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. (Photo: PTI)

Story Highlights:

IND vs PAK Final : भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल

IND vs PAK Final : भारत ने अभ्यास नहीं करने का किया फैसला

IND vs PAK Final : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दुबई के मैदान में अब भारत और पाकिस्तान के बीच खिताब की जंग होगी और इसके लिए दोनों देशों के फैंस उत्साहित हैं. लेकिन गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ा कदम उठाया और प्रैक्टिस नहीं करने का फैसला किया.

भारत ने प्रैक्टिस नहीं की 

दरअसल, टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अभी तक छह मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की है. शुक्रवार को ही भारत ने श्रीलंका के सामने सुपर 4 स्टेज का अंतिम मुकाबला रोमांचक अंदाज से सुपर ओवर में जीता. इस मैच की थ्कानोर खिलाड़ियों के चोटिल होने के डर से कहीं न कहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले अभ्यास नहीं करने का फैसला किया है.

तीन खिलाड़ियों के आया क्रैम्प 

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के पैर में क्रैम्प आ गए थे. इसके चलते हार्दिक पंड्या सिरद एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद सावधानी के चलते मैच से बाहर रहे. जबकि तिलक वर्मा को फील्डिंग के दौरान क्रैम्प आया और अभिषेक शर्मा एके पैर में भी यही हुआ. टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने एहतियात बरतने के तौरपर अभ्यास नहीं करने का फैसला किया होगा और ये तीनो खिलाड़ी लेकिन फाइनल खेलने के लिए फिट नजर आ रहे हैं. भारत ने अभ्यास के साथ फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस करने से भी मना कर दिया.

भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल

वहीं एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया ने अंतिम मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, जिससे टीम इंडिया अभी तक छह के छह मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया बिना हारे पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप 2025 का खिताब हासिल करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK फाइनल से पहले बुरी फॉर्म में चलने वाले सूर्यकुमार को गावस्कर की सलाह

एशियन लेजेंड्स लीग के दूसरे सीजन का ऐलान, दो नई टीमों की हुई एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share