SL vs BAN Asia Cup 2025: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच को क्यों कहते हैं नागिन डर्बी, कैसे हुई शुरुआत, टीम इंडिया का भी है कनेक्शन

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर है. यह मैच दुबई में खेला जाना है. दोनों टीमें ग्रुप बी का हिस्सा थी और वहां से क्वालीफाई करते हुए सुपर-4 में पहुंची है

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

sl vs ban naagin dance

Story Highlights:

श्रीलंका और बांग्लादेश मैच को 2018 से नागिन डर्बी कहा जाने लगा.

2018 निदाहास ट्रॉफी ने दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता को काफी बढ़ा दिया.

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर है. यह मैच दुबई में खेला जाना है. दोनों टीमें ग्रुप बी का हिस्सा थी और वहां से क्वालीफाई करते हुए सुपर-4 में पहुंची है. ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को बड़े आराम से हरा दिया था. ये दोनों टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती है तो उसे नागिन डर्बी कहा जाता है. यह एक दिलचस्प नाम है और इसे ऐसा कहने की भी काफी रोचक कहानी है. 2018 से श्रीलंका-बांग्लादेश मैच को नागिन डर्बी कहा जाने लगा था. पहल सोशल मीडिया से हुई थी और अब तो आधिकारिक तौर पर भी इस मुकाबले के लिए नागिन डर्बी का इस्तेमाल होता है. तो कहा है इसकी पूरी कहानी.

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से 100 T20I विकेट लेने वाले पहले बॉलर, दुनिया में तीसरे सबसे तेज

नागिन डांस से निकली नागिन डर्बी

 

15 फरवरी 2018 का दिन था और श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबला खेला जा रहा था. इसमें बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम ने श्रीलंकाई ओपनर दनुश्का गुणातिलका को आउट किया और हाथों से सांप जैसी आकृति बनाते हुए जश्न मनाया. नजमुल के ऐसा करने की भी एक कहानी है. वह और वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी साथ में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेला करते थे. दोनों राजशाही टीम का हिस्सा थे. सैमी ने नजमुल को स्नेक निकनेम दिया क्योंकि उनका मानना था कि वह इस तरह से दिखते हैं. इसके बाद नजमुल जब भी विकेट लेते तो वह नागिन डांस करते हुए जश्न मनाते. यहां तक कहानी साफ है.

निदाहास ट्रॉफी में नागिन डांस सेलिब्रेशन का कहर

 

इसमें कहानी में मोड़ तब आया जब 18 फरवरी को बांग्लादेशी पारी का आखिरी विकेट लेने के बाद गुणातिलका ने भी नागिन डांस किया. तब नजमुल नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे. उन्होंने पिछले मैच में अपने विकेट पर मनाए गए जश्न का जवाब वैसे ही दिया. मार्च में जब श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी हुई थी यह नागिन डांस वाला जश्न अलग ही लेवल पर चला गया. एक-एक खिलाड़ी से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते पहले दोनों टीमों में फैल गया और फिर फैंस भी ऐसा करने लगे.

निदाहास ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी. मुश्फिकुर रहीम ने विजयी रन बनाया और इसके बाद तैश में आकर नागिन डांस करते हुए जश्न मनाया. उन्होंने ऐसा गेंदबाज तिसारा परेरा की तरफ देखते हुए किया. इस घटना ने श्रीलंकाई टीम और फैंस को गुस्सा दिला दिया. अगले मैच में जब फिर से दोनों टीमें आमने-सामने थी तब श्रीलंका को फाइनल में जाने के लिए जीत जरूरी थी. उसने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन का स्कोर बनाया. बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत तक पहुंच गई.

नागिन डांस, तकरार, शीशा तोड़ा और भारत की एंट्री

 

इस ओवर में पहली दो गेंद कोई रन नहीं दिया और एक विकेट भी ले लिया जो छोटी गेंद पर आया. इसके बाद तीसरी गेंद फिर से बाउंसर डाली. अंपायर ने इसे न तो वाइड दिया और न ही नो बॉल. यह देखकर बांग्लादेशी खेमा गुस्सा हो गया. उसके कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच से हटने की धमकी दे दी. बांग्लादेश के रिजर्व खिलाड़ी श्रीलंकाई फील्डर्स से भिड़ गए. काफी जुबानी जंग हुई. शाकिब समेत बांग्लादेश के कई फील्डर रिजर्व अंपायर लिंडन हनीबाल से तू तू मैं मैं करने लगे. काफी देर बाद मामला सुलटा और मैच शुरू हुआ. महमूदुल्लाह ने चौके, दो रन और छक्के के साथ मैच खत्म किया और बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचा दिया. इसके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम ने नागिन डांस करते हुए जश्न मनाया.

यह जश्न इतना ज्यादा गंभीर हो गया कि बांग्लादेशी टीम ने ड्रेसिंग रूम का शीशा तक तोड़ दिया. फाइनल में बांग्लादेश का सामना भारत से था. इस मैच में श्रीलंकाई फैंस भारत को सपोर्ट करने उतरे. वे नो मोर कोबरा डांस, चीयर फॉर इंडिया जैसे नारे वाले बैनर लेकर स्टेडियम आए. इस मैच में दिनेश कार्तिक के दम पर भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की.

2022 एशिया कप में श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने ने बांग्लादेश पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम से नागिन डांस सेलिब्रेशन किया. इस तरह से लगातार दोनों टीमों के बीच राइवलरी बढ़ती गई

Asia cup 2025: भारत को कांटे की टक्‍कर देने के बाद ओमान ने मांगी NCA में ट्रेनिंग करने की इजाजत, कप्‍तान ने BCCI से की इमोशनल अपील

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share