एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 25 और 26 अगस्त को जोरदार प्रैक्टिस की. मैच से एक दिन पहले 27 अगस्त को ऑप्शनल प्रैक्टिस रहेगी इससे पहले के दो दिनों में पूरी ऊर्जा से भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की. इससे मैच को लेकर दोनों ही टीमों की तैयारी से भी पर्दा उठा और कई दिलचस्प पहलू देखने को मिले.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के प्रैक्टिस के दौरान दिनेश कार्तिक ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने कई बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और ये शॉट मैदान में काफी दूर जाकर गिरे. जिस अंदाज में वह खेल रहे थे उससे लग रहा था कि कार्तिक के शॉट्स पर छह के बजाए आठ या दस रन मिलने चाहिए. कार्तिक टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका में खेलते हैं. ऐसे में उन्होंने उसी हिसाब से बैटिंग की. कार्तिक ने हालिया समय में अच्छी पारियां भी खेली हैं और जिस तरह से प्रैक्टिस में वे दिखे हैं उससे टीम इंडिया काफी सहज महसूस करेगी.
कार्तिक-जडेजा में से कौन खेलेगा?
अभी यह देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम किस फॉर्मूले के साथ उतरती है. क्या अगर दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन में उतरते हैं तो रवींद्र जडेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर जडेजा बाहर रहते हैं तब भारत के पास बॉलिंग में केवल पांच ही ऑप्शन होंगे. पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ केवल पांच बॉलिंग ऑप्शन भारी पड़ सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन काफी रोचक रहने वाला है.
कोहली ने रिवर्स स्वीप में आजमाए हाथ
कार्तिक के अलावा एक और खिलाड़ी ने भी प्रैक्टिस के दौरान सबका ध्यान खींचा. इस खिलाड़ी का नाम है विराट कोहली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने प्रैक्टिस के दौरान रिवर्स स्वीप पर काफी जोर रखा. आमतौर पर कोहली पारंपरिक क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन हालिया समय में उनके बड़े रन नहीं आए हैं. साथ ही टीम इंडिया अब टी20 क्रिकेट में एक नई टेंपलेट के साथ खेल रही है. इसे देखते हुए कोहली भी अब नए तरह के शॉट्स पर हाथ आजमा रहे हैं.
ADVERTISEMENT