Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान की टक्कर की तारीख का ऐलान, जानिए पूरी खबर

एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का बड़ा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबाल रविवार को दुबई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट में लगभग नौ महीने बाद भिड़ेंगे. आखिरी बार दोनों की टक्कर 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा है. इनके साथ एक क्वालिफायर टीम भी रहेगी. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को होगा और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.

 

भारत को एशिया कप में अपने ग्रुप में दो मुकाबले खेलने होंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर फॉर में जाएंगी. यहां आपस में मैच खेल जाएंगे. सुपर फॉर में जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी वे फाइनल में जगह बनाएंगी. अगर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले सही तरह से गए तो दोनों के बीच इस टूर्नामेंट में तीन मैच हो सकते हैं.

 

4 साल बाद एशिया कप की वापसी

एशिया कप का आयोजन 2018 के बाद पहली बार हो रहा है. कोरोना के चलते यह टूर्नामेंट लगातार टलता रहा. इस साल भी पहले इसका आयोजन श्रीलंका में होना था लेकिन वहां के आर्थिक हालात खराब होने के चलते इसे यूएई शिफ्ट किया जाएगा. भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है. उसने पांच बार यह खिताब जीत रखा है. 

 

 

इस बार एशिया कप में छह टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को सीधे एंट्री मिली है जबकि एक टीम क्वालिफायर के जरिए आएगी. क्वालिफाई करने के लिए यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांग कांग के बीच मैच खेले जाएंगे. जो इन चार में से जीतेगा वह भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल होगा. क्वालिफायर इवेंट 20 से 26 अगस्त के बीच खेला जाएगा. 

 

मैचतारीखटीमेंग्रुपजगहसमय
127 अगस्तश्रीलंका vs अफगानिस्तानBदुबईशाम साढ़े 7 बजे
228 अगस्तभारत vs पाकिस्तानAदुबईशाम साढ़े 7 बजे
330 अगस्तबांग्लादेश vs अफगानिस्तानBशारजाहशाम साढ़े 7 बजे
431 अगस्तभारत vs क्वालिफायरAदुबईशाम साढ़े 7 बजे
51 सितंबरश्रीलंका vs बांग्लादेशBदुबईशाम साढ़े 7 बजे
62 सितंबरपाकिस्तान vs क्वालिफायरAशारजाहशाम साढ़े 7 बजे
73 सितंबरB1 vs B2 सुपर 4शारजाहशाम साढ़े 7 बजे
84 सितंबरA1 vs A2सुपर 4दुबईशाम साढ़े 7 बजे
96 सितंबरA1 vs B1सुपर 4दुबईशाम साढ़े 7 बजे
107 सितंबरA2 vs B2सुपर 4दुबईशाम साढ़े 7 बजे
118 सितंबरA1 vs B2सुपर 4दुबईशाम साढ़े 7 बजे
129 सितंबरB1 vs A2सुपर 4दुबईशाम साढ़े 7 बजे
1311 सितंबरफाइनल दुबईशाम साढ़े 7 बजे

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share