एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है. लेकिन इससे पहले चार टीमों के बीच 20 अगस्त से भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल होने के लिए मुकाबला होगा. एशिया कप 2022 के क्वालिफायर्स के मुकाबले ओमान में चार टीमों कुवैत, हांग कांग, सिंगापुर और यूएई के बीच खेले जाएंगे. जो टीम इनमें से जीतेगी वह एशिया कप के मुख्य मुकाबलों के लिए ग्रुप ए में जगह बनाएगी. इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान पहले से ही हैं. क्वालिफाई करने वाली टीम 31 अगस्त को भारत और 2 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी.
ADVERTISEMENT
एशिया कप 2022 क्वालिफाइंग मुकाबले पांच दिन तक ओमान की राजधानी मस्कट के अल अमीरात स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में यूएई सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है. वह अभी आईसीसी रैंकिंग में 12वें नंबर पर है. लेकिन बाकी की तीन टीमें भी कम नहीं है और हालिया फॉर्म एक कड़े मुकाबले की झलक दिखाती है. हांग कांग ने पिछले महीने ही 2022 आईसीसी पुरुष टीम वर्ल्ड कप के ग्लोबल क्वालिफायर बी में सिंगापुर को सात विकेट से हराया था.
जो ज्यादा मैच जीतेगा एशिया कप खेलेगा
एशिया कप 2022 क्वालिफाइंग में राउंड रोबिन आधार पर चारों टीमों के मैच खेले जाएंगे. इसके तहत हर टीम दूसरी टीम से एक-एक बार खेलेगी. इस तरह से कुल छह मैच खेले जाएंगे. हर टीम को तीन मैच खेलने को मिलेंगे. जो टीम ज्यादा मुकाबले जीतेगी उसे एशिया कप के मुख्य मुकाबलों में जगह मिलेगी. 24 अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे. इससे पहले 20 से 23 अगस्त के बीच रोज एक-एक मुकाबला खेला जाएगा. इन मैचों को हॉटस्टार पर ऑनलाइन और स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देखा जा सकता है.
एशिया कप 2022 क्वालिफायर शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
20 अगस्त- सिंगापुर vs हांग कांग (9 बजे)
21 अगस्त- यूएई vs कुवैत (9 बजे)
22 अगस्त- यूएई vs सिंगापुर (9 बजे)
23 अगस्त- कुवैत vs हांग कांग (9 बजे)
24 अगस्त- सिंगापुर vs कुवैत (6 बजे)
24 अगस्त- हांग कांग vs यूएई (9 बजे)