रोहित शर्मा ने बाबर आजम से की मुलाकात, बोले- शादी कर लो, पाकिस्तानी कप्तान का जवाब सुनकर आएगी हंसी

एशिया कप 2022 से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2022 से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की. दोनों प्रेक्टिस सेशन के दौरान मिले. पाकिस्तान क्रिकेट ने रोहित शर्मा और बाबर आजम के मिलने का वीडियो पोस्ट किया है. करीब एक मिनट के वीडियो में दोनों हंसी-मजाक करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान ने बाबर से शादी करने को कहा. इस पर पाकिस्तान कप्तान हंस दिए और बोले कि अभी वक्त नहीं हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप का मैच खेला जाएगा.

 

पाकिस्तान क्रिकेट ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, जब कप्तान से मिले कप्तान. वीडियो में दोनों मैदान के बाहर खड़े होकर बातें करते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान जहां भारतीय टीम प्रैक्टिस पूरी कर चुकी होती है और लौट रही होती है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे होते हैं. वीडियो में सुनाई रोहित पूछते सुनाई देते हैं, 'भाई शादी कर लो.' इस पर बाबर आजम हंस देते हैं और कहते हैं, 'अभी नहीं.' इसके बाद भी दोनों कप्तान आपस में बातें करते रहते हैं.

 

 

भारत-पाक खिलाड़ियों का याराना

एशिया कप के मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना देखने को मिला है. बाबर-रोहित की मुलाकात से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हालचाल पूछे थे. शाहीन के घुटने में चोट है और इस वजह से वे एशिया कप से बाहर हैं. शाहीन से विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत ने मुलाकात की थी. वहीं विराट और बाबर की भी मुलाकात पिछले दिनों हुई थी.

 

10 महीने बाद भारत-पाकिस्तान की टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 10 महीने बाद दोबारा क्रिकेट मुकाबला हो रहा है. आखिरी बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेली थीं तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के पास कम से दो और अधिकतम तीन बार आपस में खेलने का मौका रहेगा. 28 अगस्त को ग्रुप मुकाबले के बाद 4 सितंबर को सुपर-4 का मैच होगा. अगर दोनों टीमें अपने मुकाबले जीतती रहीं तो फाइनल में भी खेल सकती हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share