भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच पहली बार 4 साल में कोई वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. कैंडी में दोनों के बीच दोपहर 3 बजे से मुकाबला खेला जाएगा.एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले में नेपाल को मात दे चुकी है. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कोई वनडे मुकाबला खेला गया था. ये टूर्नामेंट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) के लिए बेहद खास था क्योंकि इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 शतक जमाए थे.
ADVERTISEMENT
साल 2019 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मात दी थी. रोहित शर्मा ने इस मैच में 113 गेंद पर 140 रन की पारी खेली थी.ऐसे में एक बार फिर टीम को रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद है. हालांकि इन सबके बीच रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप और भारतीय टीम को लेकर कई जवाब दिए. लेकिन क्या आप जानते हैं, साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी थी. रोहित ने ऐसा जवाब दिया था कि कमरे में मौजूद सभी पत्रकार हंसने लगे थे.
रोहित के जवाब पर लगे थे ठहाके
पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा से पूछा था कि, जो पाकिस्तानी बल्लेबाज फिलहाल संघर्ष कर रहे हैं और सही प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें आप क्या कहना चाहोगे? इसपर कप्तान ने ऐसा जवाब दिया कि सभी की हंसी छूट पड़ी थी, रोहित ने कहा था कि, अगर मैं पाकिस्तान का कोच बना तो मैं बताऊंगा, अभी क्या बताऊंगा.
बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था और वो साल 2019 वर्ल्ड कप था. भारतीय कप्तान ने इससे पहले आखिरी दोनों वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया है. मैनचेस्टर के अलावा रोहित ने साल 2018 एशिया कप में भी शतक बनाया था. रोहित शर्मा का यही टारगेट होगा कि वो दूसरी बार एशिया कप खिताब पर कब्जा करें. क्योंकि साल 2018 में विराट की गैरमौजूदगी में उन्होंने एशिया कप पर कब्जा जमाया था.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो किसे मिलेंगे कितने प्वाइंट्स, क्या रिजर्व डे का ऑप्शन है मौजूद? जानें हर सवाल का जवाब
IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - वो बहुत बड़े...