Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को रिजर्व डे देने पर बवाल, बांग्लादेश-श्रीलंका कोच ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें गलत फायदा होगा!

Asia Cup Super-4 Reserve Day: एशिया कप 2023 के दौरान सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने पर श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच नाखुश हैं.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

Highlights:

एसीसी ने घोषणा की थी कि अगर 10 सितंबर को बारिश ने खलल डाला तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच 11 सितंबर को फिर से शुरू हो सकता है.एशिया कप 2023 के बाकी मैचों के लिए कोई ‘रिजर्व’ दिन नहीं रखा गया है.

Asia Cup Super-4 Reserve Day: एशिया कप 2023 के दौरान सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने पर बवाल हो गया. श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोचेज ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की. श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) और बांग्लादेश के उनके समकक्ष चंडिका हथुरासिंघा (Chandika Hathurasingha) ने 8 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के फैसले पर सवाल खड़े किए. हालांकि शाम में दोनों देशों के बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी कर बताया कि भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) को रिजर्व डे देने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. एसीसी ने घोषणा की थी कि अगर 10 सितंबर को बारिश ने खलल डाला तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच 11 सितंबर को फिर से शुरू हो सकता है. टूर्नामेंट के अन्य मैचों के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया है. सुपर-4 चरण के सभी मैचों का आयोजन कोलंबो में होना है और इस शहर में अगले कुछ दिन बारिश का पूर्वानुमान है.

 

हथुरासिंघा ने कहा कि उन्हें एशिया कप के ‘प्लेइंग कंडिशन’ (मैचों के लिए तय नियम)’ में अचानक बदलाव के कारण की जानकारी नहीं है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 चरण के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘(एशिया कप में) एक तकनीकी समिति है जिसका प्रतिनिधित्व टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीम करती है. उन्होंने शायद किसी अन्य कारण से यह फैसला किया होगा.’ हथुरासिंघा ने यह संकेत दिया कि इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से कोई फैसला नहीं लिया गया और उनकी टीम भी चाहेगी कि मैचों के लिए एक रिजर्व दिन रखा जाए. उन्होंने कहा, 'यह आदर्श नहीं है और हम एक अतिरिक्त दिन भी चाहेंगे.’

 

हथुरासिंघा ने यह भी संकेत दिया कि संबंधित अधिकारियों ने निर्णय पर पहुंचने से पहले अन्य टीमों से परामर्श नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पर और कोई टिप्पणी नहीं करनी है क्योंकि वे पहले ही निर्णय ले चुके हैं और अगर उन्होंने हमसे पहले सलाह ली होती तो हम अपनी राय दे चुके होते.’

 

श्रीलंका को कोच बोले- भारत पाकिस्तान को मिल सकता है अनुचित फायदा


सिल्वरवुड ने कहा कि जब उन्हें भारत-पाक मैच के लिए एक अतिरिक्त दिन रखने के फैसले के बारे में बताया गया तो वह आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, जब मैंने इसे पहली बार सुना तो मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ. लेकिन हम प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करते हैं, इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं.’ श्रीलंका के कोच ने कहा कि रिजर्व दिन से भारत या पाकिस्तान को अनुचित लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मैं इसे केवल तभी एक समस्या मानता हूं जब तक इससे दूसरी टीमें अंक हासिल करती है और यह हमारे अभियान को प्रभावित करता है.’
 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बस करना होगा ये काम
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले श्रीलंका से घर क्यों वापस लौट आए संजू सैमसन, जानें ये बड़ा कारण

ENG vs NZ: कॉनवे-मिचेल के शतकों से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड का बनाया मजाक, धमाकेदार बैटिंग से वर्ल्ड चैंपियन को 8 विकेट से धूल चटाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share