पाकिस्तान हुआ एशिया कप से बाहर तो आपस में भिड़े बाबर आजम- शाहीन अफरीदी, ड्रेसिंग रूम में हुई खूब तू-तू मैं-मैं: रिपोर्ट

पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो चुकी है. लेकिन ड्रेसिंग रूम में बाबर और शाहीन के बीच बहस की खबरें आ रही हैं. बाबर ने खिलाड़ियों को डांट भी लगाई थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में हलचल देखने को मिली हैबाबर ने खिलाड़ियों को डांट लगाई हैशाहीन और बाबर के बीच भी बहस हुई

पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर हो चुकी है. टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली और भारत के खिलाफ फाइनल खेलने का सपना वहीं टूट गया. मेन इन ग्रीन ने एशिया कप 2023 में नंबर 1 वनडे टीम के तौर पर एंट्री की थी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल गेंद पर टीम को मैच गंवाना पड़ा. बाबर आजम की टीम को फाइनल का सबसे बड़ा दावेदार कहा जा रहा था लेकिन न तो कप्तान और न ही दूसरे खिलाड़ी कुछ कमाल कर पाए. हालांकि इन सबके बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में काफी बहस और खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हुई. इसमें टीम के कप्तान बाबर आजम और पेस अटैक के लीडर शाहीन अफरीदी का नाम सबसे ऊपर आ रहा है.

 

बाबर ने लगाई डांट


पाकिस्तानी मीडिया बोल न्यूज के अनुसार उस वक्त चीजें और ज्यादा खराब हो गईं जब बाबर टीम के प्रदर्शन पर लेक्चर दे रहे थे. क्रिकेट वन रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम ने कई खिलाड़ियों खरी खोटी सुनाई और गलत शब्द भी कहे. इस दौरान उन्होंने उन खिलाड़ियों को भी डांट लगाई जिन्होंने पूरी सीरीज में खराब प्रदर्शन किया.

 

आपस में भिड़े अफरीदी और बाबर


बाबर ने इस दौरान टीम की गलतियां भी बताई जो शाहीन अफरीदी से नहीं सुनी गई. ऐसे में अफरीदी ने बीच में ही बाबर को रोक दिया और ये कहने लगे कि कम से कम उनकी तारीफ कर दो जिन्होंने अच्छा किया है. लेकिन अफरीदी के जरिए कप्तान को बीच में रोकना बाबर को पसंद नहीं आया और फिर दोनों के बीच खूब बहस हुई. दोनों की लड़ाई को रोकने के लिए मोहम्मद रिजवान को बीच में आना पड़ा.

 

बता दें कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी खिलाड़ी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. इसमें कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का भी नाम शामिल है. नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलने के अलावा बाबर कुछ और खास नहीं कर पाए. वहीं शाहीन ने भी नेपाल और भारत के खिलाफ पहले मैच में कमाल दिखाया था. हालांकि इसके बाद वो भी पूरी तरह फेल रहे थे. फखर जमां, शादाब खान, आगा सलमान और इमाम उल हक भी पूरी तरह फेल रहे. जिसका नतीजा ये रहा कि, अंत में पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर होना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें:

'ये खाला जी का घर नहीं है जो इंडिया आराम से जीत जाएगा एशिया कप', फाइनल से पहले शोएब अख्तर की चेतावनी

Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share