भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2023 का मैच बारिश की वजह से धुल गया और विजेता का फैसला नहीं हो सका. पल्लेकेले स्टेडियम (Pallekele Cricket Stadium) में भारतीय पारी के पूरा होने के बाद बरसात चालू हुई जो थमी ही नहीं और मैच ड्रॉ कर दिया गया. इस दौरान भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket) दोनों टीमों के खिलाड़ी दोस्ताना माहौल में एकदूसरे से मिले और काफी हंसी-मजाक भी हुआ. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस तरह की हरकतों से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैचों के दौरान इस तरह की दोस्ती भरे बर्ताव की जरूरत नहीं है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करती है और उसे स्टेडियम में दोस्ती नहीं दिखानी चाहिए. इस तरह का बर्ताव बाहर होना चाहिए.
ADVERTISEMENT
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'जब आप अपनी नेशनल टीम के लिए मैदान पर होते हैं तो आपको दोस्ती सीमारेखा के बाहर छोड़कर आना चाहिए. गेम फेस होना जरूरी है. दोस्ती बाहर रहनी चाहिए. दोनों तरफ के खिलाड़ियों की आंखों में आक्रामकता होनी चाहिए. छह या सात घंटे के क्रिकेट के बाद जितना हो सके उतना दोस्ताना रखो. वे घंटे काफी जरूरी होते हैं क्योंकि आप न केवल खुद को वहां मौजूद हो बल्कि 100 करोड़ से ऊपर के देश के प्रतिनिधि हो. इन दिनों आप देखते हैं कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे की पीठ थपथपाते हैं और फिस्ट बंप करते हैं. कुछ साल पहले तक आप ऐसा नहीं देखते थे. आप फ्रेंडली मैच ही खेल रहे हो.'
गंभीर ने अकमल से दोस्ती का दिया उदाहरण
गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल के साथ अपने रिश्ते का उदाहरण दिया और कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं. सच कहूं तो मैंने उसे बल्ला दिया था और उसने भी मुझे बल्ला दिया. मैंने कामरान से मिले बल्ले से एक पूरा सीजन खेला था. हमने हाल ही में घंटे भर तक बात की.'
गंभीर ने स्लेजिंग पर क्या कहा
भारत के लिए 147 वनडे मुकाबले खेलने गंभीर ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच तंज ठीक है लेकिन यह कभी भी व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'आप स्लेज कर सकते हैं लेकिन पर्सनल मत होइए. आपको अपनी हद में रहना चाहिए. किसी के परिवार के सदस्य को शामिल मत करिए या पर्सनल मत होइए. ताने ठीक हैं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में हंसी-मजाक में खूब छोड़ा जाता था.'
ये भी पढ़ें
ODI WC 2023: बैंगलोर में केएल राहुल का सबसे बड़ा टेस्ट, फेल हुए तो टीम से होंगे बाहर, अय्यर- बुमराह को देनी होगी अग्नि परीक्षा
IND vs PAK : बारिश से पाकिस्तान को बड़ा फायदा, सुपर-4 में बनाई जगह, अब टीम इंडिया का क्या होगा ?
शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए रोहित शर्मा तो धोनी के साथी ने कर दिया ट्रोल, फोटो भी डाली, फैंस ने लगा दी क्लास