IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर वकार यूनुस ने ठोका दावा, कहा - टीम इंडिया को इंग्लैंड में हरा चुके हैं तो कहीं भी...

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनिस ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत को कहीं भी हरा सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का जबसे शेड्यूल सामने आया है. तबसे भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में होने वाले दो सितंबर के मैच पर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत जहां एशिया कप के खिताब को जीतना चाहता है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस का मानना है कि भारत को इंग्लैंड में हराने वाली पाकिस्तान टीम अब किसी भी मैदान पर उन्हें हराने में सक्षम है.

 

हम भारत को कहीं भी हरा सकते हैं 


पाकिस्तान की मेजबानी वाले एशिया कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण लाहौर में करने के दौरान वकार ने कहा कि बाबर आजम वाली पाकिस्तान टीम ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर टीम इंडिया को हराया था. इस तरह अगर पाकिस्तानी टीम अपनी ताकत पर खेलती है तो वह भारत को किसी भी मैदान पर हराने में सक्षम है.

 

पिछले एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को सुपर-4 के स्टेज में हराया था. जिससे टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. जबकि इसके बाद साल 2021 में यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने टीम इंडिया को मात दी थी. हालांकि पिछले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में विराट कोहली की पारी से भारत ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया था.

 

चीतों की तरह खेले पाकिस्तान

 

इस तरह पाकिस्तान के बारे में वकार ने आगे कहा, "जब हमारा टाइम था, तब हम भारत के खिलाफ बड़े मुकाबलों में हार जाते थे. लेकिन इन लड़कों ने टीम इंडिया के खिलाफ जीतने का रास्ता खोज लिया है. ये एक शुभ संकेत है. जिस तरह का टैलेंट हमारी टीम में मौजूद है. अगर हम अपनी ताकत पर खेलते हैं तो मुझे कोई कारण नहीं नजर आता कि हम भारत को नहीं हरा सकते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां खेल रहे हैं. अगर हम उन्हें ओवल (इंग्लैंड) में हरा सकते हैं तो फिर हम उन्हें कहीं भी हरा सकते हैं. बस जाओ और चीतों की खेलो." 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : 500वां मैच खेलते ही इस मामले में दुनिया जीत लेंगे विराट कोहली, पोंटिंग, सचिन और द्रविड़ सब छूट जाएंगे पीछे

Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 3 बार हो सकती है टक्कर, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा - इन सब बातों पर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share