श्रीलंका में अब एशिया कप 2023 (India vs Pakistan Reserve day) के बचे हुए सुपर-4 के मैच खेले जाने हैं. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को होगा. इस दिन भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं जिसको लेकर एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने अब फैंस के लिए बड़ा कदम उठाया है. एशिया कप में अगर सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश आती है तो इसके लिए रिजर्व डे जोड़ दिया गया है. जिससे मैच वाले दिन अगर बारिश आती है तो अगले दिन मैच पूरा कराया जा सकता है. इसके साथ ही 17 सितंबर को कोलंबो में होने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है.
ADVERTISEMENT
11 सितंबर को पूरा होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाना है. जिसमें मौसम विभाग के अनुसार 10 सितंबर को करीब 75 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि फिर से भारत-पाकिस्तान मैच कहीं बारिश के भेंट ना चढ़ जाए. इसके लिए एसीसी ने रिजर्व डे जोड़ा दिया है. 10 सितंबर को अगर मैच पूरा नहीं होता है तो फिर इसे 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा.
फैंस को टिकट रखे रहना होगा
वहीं भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट खरीदने वाले फैंस के लिए एसीसी ने कहा कि सभी टिकट धारकों को अपनी टिकट संभलकर रखनी चाहिए. जिससे वह अगले रिजर्व डे वाले दिन फिर से मैच देखने आ सकेंगे.
17 सितंबर को होगा फाइनल
टीम इंडिया को 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला खेलना है. इसके बाद 12 सितंबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका से खेला जाना है. बारिश आने की स्थिति में अगर टीम इंडिया 11 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच समाप्त करती है तो उसे अगले दिन फिर से मैदान में श्रीलंका का सामना करना होगा. जबकि इसके बाद भारत का अगला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश से होना है और 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-