Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 3 बार हो सकती है टक्कर, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा - इन सब बातों पर...

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार महामुकाबला देखने को मिल सकता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल सामने आ गया है. जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच तय माने जा रहे हैं. पहली बार भारत का सामना पाकिस्तान से दो सितंबर को ग्रुप स्टेज में होना है. जबकि इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें अगर नेपाल से अपना मैच जीत लेती हैं. तब इन दोनों के बीच सुपर-4 में मुकाबला देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में गई तो तीसरी बार भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. इस पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अब बड़ा बयान दे डाला है.

 

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?


बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, "एशिया कप का शेड्यूल सामने आ गया है. पाकिस्तान से तीन बार खेलने के लिए आपको सुपर-4 में जाना होगा. एक समय में एक कदम रखना होगा. मैं कितनी बार उनसे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं. इन सब बातों पर विश्वास नहीं रखता. हमें पता है कि हम पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल से खेलने जा रहे हैं. इसलिए सारा फोकस अभी इन दो मैचों पर है. इन दो मैचों को जीतने के बाद देखेंगे कि टूर्नामेंट किस तरफ जा रहा है."

 

द्रविड़ ने आगे कहा कि अगर हमें पाकिस्तान से तीन बार खेलने का मौका मिलता है तो ये अच्छी बात होगी. क्योंकि इसका मतलब है कि टूर्नामेंट के फाइनल में हम पहुंचेंगे और पाकिस्तान को भी आना होगा. ये एक बेहतरीन टूर्नामेंट होगा और निश्चित रूप से टीम इंडिया एशिया कप को अपने नाम करना चाहेंगी. लेकिन इससे पहले हमें दो अहम कदम उठाने होंगे.

 

बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया पिछली बार सुपर-4 से बाहर हो गई थी. तब टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका ने हराया था. हालांकि साल 1984 से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का खिताब रिकॉर्ड सबसे अधिक 7 बार टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : 500वां मैच खेलते ही इस मामले में दुनिया जीत लेंगे विराट कोहली, पोंटिंग, सचिन और द्रविड़ सब छूट जाएंगे पीछे

Asia Cup 2023 Schedule : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share