World Cup 2023 से पहले जय शाह-राहुल द्रविड़ की अमेरिका में 2 घंटे तक सीक्रेट मीटिंग, टीम इंडिया के होटल से दूर मिले

एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) और भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मीटिंग हुई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) और भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मीटिंग हुई. फ्लोरिडा में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 मैचों से पहले यह मुलाकात हुई. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि शाह और द्रविड़ के बीच मीटिंग में क्या बात हुई. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में होने वाले दो बड़े टूर्नामेंटों को लेकर दोनों के बीच बात हुई हो. भारत पिछले 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. साथ ही कुछ समय से टीम का प्रदर्शन भी कटघरे में आया. भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गया, साउथ अफ्रीका में टेस्ट व वनडे सीरीज गंवा बैठा, बांग्लादेश में वनडे सीरीज में हारा, लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में खिताब से दूर रहा और 10-10 विकेट से शिकस्त खाकर आया.

 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ और शाह के बीच दो घंटे तक मीटिंग चली. बीसीसीआई सेक्रेटरी जिस होटल में ठहरे हुए थे वहां पर दोनों मिले. जय शाह निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे और वे टीम इंडिया की होटल से दूर ठहरे हुए थे. इसके लिए द्रविड़ गाड़ी से उनकी होटल गए. शाह बाद में भारत वेस्ट इंडीज के बीच पांचवें टी20 मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. वे टीवी पर नज़र भी आए थे. वैसे तो टीम इंडिया के मुख्य कोच और बीसीसीआई सेक्रेटरी का मिलना बड़ी बात नहीं है लेकिन जिस समय में दोनों मिले उससे जिज्ञासा बढ़ी है.

 

वर्ल्ड कप 2023 पर हैं नज़रें

 

भारत अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगी. इससे पहले सितंबर में उसे एशिया कप खेलना है. ये दोनों ही टूर्नामेंट काफी अहम है विशेष रूप से वर्ल्ड कप. बीसीसीआई और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारत घर में हो रहे टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रहेगा. 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने ऐसा किया था. अगर टीम इंडिया इस बार ऐसा नहीं कर पाती है तो उसकी साख पर विपरीत असर पड़ेगा. द्रविड़ का कोच के रूप में करार भी वर्ल्ड कप तक ही है. अगर टीम इंडिया यहां नाकाम रहती तो पूरी संभावना है कि उनकी छुट्टी हो जाएगी.

 

द्रविड़ को 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का मुख्य कोच बनाया गया था. लेकिन तब से अभी तक कोई खास फायदा देखने को मिला नहीं है. द्विपक्षीय सीरीज के अलावा बाकी टूर्नामेंट्स में टीम नाकाम रही है. पिछले साल एशिया कप में भारत सुपर चार से बाहर हो गया था तो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारा था. इस साल जून में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी उसे शिकस्त मिली. 

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय ओपनर को लगी चोट, बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर, जानिए कब तक नहीं खेल पाएगा

IND vs IRE: भारत से T20I सीरीज ने क्रिकेट आयरलैंड की करा दी मौज, मैच से पहले ही चांदी कूटी, जानिए कैसे

World Cup 2023 की रेस से क्या बाहर हो गया ये भारतीय तेज गेंदबाज? पुजारा की टीम से खेलने जाएगा इंग्लैंड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share