भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को एक बार फिर टक्कर होने वाली है. दोनों टीमों के बीच बारिश के चलते पहला मुकाबला धुल गया था. ऐसे में एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें आमने सामने हैं. लेकिन इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है. अपने बच्चे के जन्म के लिए बीच एशिया कप छोड़ा मुंबई गए बुमराह अब टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. बुमराह श्रीलंका पहुंच चुके हैं और भारत- पाकिस्तान मुकाबले में वो गेंदबाजी करते हुए भी नजर आएंगे. अब तक एशिया कप में कोई भी बुमराह को गेंदबाजी करते हुए नहीं देख पाया है.
ADVERTISEMENT
ट्रेनिंग शुरू करेंगे बुमराह
रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह शाम को ट्रेनिंग करेंगे. बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ओपनिंग मुकाबले में टीम का हिस्सा थे. लेकिन भारत की बल्लेबाजी के बाद बारिश आ गई और पाकिस्तान की बल्लेबाजी नहीं आ पाई. अंत में मैच रद्द हो गया और बुमराह गेंदबाजी नहीं कर पाए. ऐसे में इस मैच में फैंस को बुमराह से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
कोलंबो में फिलहाल बारिश हो रही है जिसके चलते टीम इंडिया इंडोर नेट्स में अभ्यास कर रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि 10 सितंबर को बस कुछ समय के लिए ही बारिश होगी और बाकी समय आसमान साफ रहेगा. बता दें कि सोमवार को बुमराह पिता बने थे. बुमराह की पत्नी संजना ने बेटे को जन्म दिया है.
चोट के बाद धमाकेदार वापसी
पिछले एक साल से टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज चोट के चलते बाहर था. बुमराह पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर थे. ऐसे में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल भी मिस किया. लेकिन बाद में सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनकी रिकवरी हुई. और अब रिकवरी के बाद वो वापसी कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था. ऐसे में अब बुमराह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं.
एशिया कप की बात करें तो ग्रुप ए में पाकिस्तान के 3 प्वाइंट्स हैं और टीम ने क्वालीफाई कर लिया है. वहीं भारत ने भी नेपाल को हराकर क्वालीफाई कर लिया है. दूसरी तरफ बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है. सुपर 4 में जो दो टीमें जीत हासिल करेंगी वो फाइनल में पहुंचेगी. कहा ये भी जा रहा है कि भारत- पाक के बीच तीसरी बार भी टक्कर हो सकती है जो एशिया कप का फाइनल होगा.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका पर भी चढ़ा धोनी का रंग, डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ में दी टक्कर, VIDEO
वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने किया इस खिलाड़ी का जमकर सपोर्ट, कहा- जो ये कर सकता है वो रोहित- विराट भी नहीं कर सकते