Asia Cup 2023 पर नया हंगामा, जय शाह से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शेड्यूल जारी करने पर बिगड़ी बात

एशिया कप 2023 के आयोजन से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया व बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच तल्खी जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2023 के आयोजन से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया व बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच तल्खी जारी है. पीसीबी ने शाह के एशिया कप का शेड्यूल जारी करने पर ऐतराज जताया है. उसका आरोप है कि एसीसी प्रमुख ने लाहौर में आधिकारिक कार्यक्रम से पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया. इससे पाकिस्तान बोर्ड की तैयारियों पर पानी फिर गया और उसका इवेंट बेमतलब हो गया. पीसीबी ने बुधवार (19 जुलाई) को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिए लाहौर में एक समारोह का आयोजन किया था. इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और जका अशरफ की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिरकत करनी थी.

 

समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई को बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी ने एसीसी से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत के पांच मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान करेगा लेकिन सात बजकर 15 मिनट पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी.’

 

सूत्र ने कहा कि इससे पीसीबी के समारोह का महत्व ही खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि पीसीबी ने एसीसी को नाराजगी जताई है लेकिन उसे बताया गया कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ. पीटीआई से सूत्र ने कहा, ‘एसीसी ने कहा कि समय के फर्क के कारण यह गलतफहमी हुई लेकिन भारत का समय पाकिस्तान से आधा घंटे आगे है तो जय शाह द्वारा घोषणा किया जाना हैरानी भरा था.’

 

क्या जय शाह ने गैर पेशेवर बर्ताव का बदला लिया?

 

एक दूसरे सूत्र ने बताया कि ऐसा लगा कि शाह ने डरबन में आईसीसी की सालाना बैठक के दौरान पीसीबी चेयरमैन अशरफ और खेल मंत्री एहसान मजारी की ओर से किए गए बर्ताव का बदला चुकता किया. इस बैठक के बाद अशरफ और मजारी ने नौसिखियों की तरह से बर्ताव किया. उन्होंने पाकिस्तान मीडिया से कहा कि जय शाह एशिया कप के मैचों के लिए पाकिस्तान आ सकते हैं जबकि उन्होंने केवल न्योता दिया था.  सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'ऐसा लगता है जैसे जय शाह ने उस भ्रम और सवालों को लेकर हिसाब पूरा किया जिनका सामना उन्हें जका के पाकिस्तान में एशिया कप के मैचों के देखने आने के न्योते के चलते झेलना पड़ा.'

 

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा जिसमें पाकिस्तान को मुल्तान में पहले मैच में नेपाल से खेलना है. भारत और पाकिस्तान का मैच दो सितंबर को कैंडी में होगा. एशिया कप में कुल 13 मैच होंगे जिनमें से चार की मेजबानी पाकिस्तान करेगा जबकि नौ श्रीलंका में होंगे. 
 

ये भी पढ़ें

केएल राहुल के चार साथियों ने उठाया बड़ा कदम, छोड़ा टीम का साथ, भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाला भी शामिल

ENG vs AUS : इंग्लैंड ने 72 ओवर में ठोके 384 रन तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस पर भड़के इयान हीली, कहा - गर्व करने लायक दिन नहीं....
MLC : 6 छक्कों से आंद्रे रसेल ने ठोके 70 रन फिर भी नहीं जीती नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने वाशिंगटन को 6 विकेट से जिताया मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share