Rohit Sharma बिना रन बनाए आउट हुए तो आंकड़ों में मची खलबली, घटिया और अनचाहे रिकॉर्ड्स की लगाई लाइन

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए. तेज गेंदबाज तंजिद हसन साकिब की गेंद पर वह अनामुल हक के हाथों लपके गए. 

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

रोहित शर्मा पहले भारतीय बने जो एशिया कप में तीन बार बिना खाता खोले लौटे हैं.रोहित शर्मा पहले भारतीय ओपनर हैं जो एशिया कप क्रिकेट में दो बार डक पर आउट हुए हैं.

Rohit Sharma Ducks: भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए. तेज गेंदबाज तंजिद हसन साकिब की गेंद पर वह अनामुल हक के हाथों लपके गए. रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा. तब टीम इंडिया का स्कोर केवल दो रन था. रोहित जीरो पर आउट होने से कई घटिया रिकॉर्ड्स अपने नाम कर गए. इनमें से कुछ तो पहली बार बने हैं जबकि कुछ में उन्होंने बराबरी हासिल की. भारतीय कप्तान का शिकार करने वाले तंजिद हसन ने इस मुकाबले से अपने वनडे करियर का आगाज किया. उन्होंने पहले ही मुकाबले से छाप छोड़ दी.

 

रोहित शर्मा जीरो पर आउट होकर कौनसे अनचाहे रिकॉर्ड्स के जाल में फंसे

 

- रोहित शर्मा पहले भारतीय बने जो एशिया कप में तीन बार बिना खाता खोले लौटे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले वे 2010 में भी बांग्लादेश के खिलाफ ही जीरो पर आउट हुए थे. तब उनके नाम गोल्डन डक हुआ था. इसके अलावा 2016 में जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ था तब वे पाकिस्तान के खिलाफ बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे. तब वे दो गेंद खेलकर वापस लौटे थे और मोहम्मद आमिर ने उनका शिकार किया था.

 

- रोहित शर्मा पहले भारतीय ओपनर हैं जो एशिया कप क्रिकेट में दो बार डक पर आउट हुए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आउट होने से पहले 2016 में जब पाकिस्तान के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था तब भी वे ओपनर ही थे. फर्क बस यह था कि अभी वनडे फॉर्मेट है जबकि तब टी20 फॉर्मेट था.

 

- रोहित शर्मा दूसरे भारतीय कप्तान हैं जो एशिया कप में खाता नहीं खोल पाए. 35 साल बाद कोई भारतीय कप्तान जीरो पर आउट हुआ है. रोहित से पहले 1988 में दिलीप वेंगसकर इस तरह से पवेलियन लौटे थे. वे पाकिस्तान के खिलाफ अब्दुल कादिर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए थे.

 

- रोहित शर्मा टॉप-7 में बल्लेबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. वे 29 बार डक बना चुके हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इतनी ही बार जीरो पर आउट हुए. इन दोनों से आगे सचिन तेंदुलकर (34), विराट कोहली (33) और वीरेंद्र सहवाग (31) के नाम हैं.

 

- रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी बारी खाता नहीं खोल पाए. वे सबसे ज्यादा बार श्रीलंका के खिलाफ जीरो पर आउट हुए हैं. इस टीम के सामने उनके सात डक हैं.

 

- रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 पारियों के बाद खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. वे आखिरी बार 4 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खाता नहीं खोल पाए थे.

 

ये भी पढ़ें

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

SA vs AUS मैच में टूटा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ साउथ अफ्रीका का नाम
SA vs AUS : एडम जम्पा को पड़ी जमकर मार, 10 ओवर में दे डाले 113 रन, ODI क्रिकेट के सबसे खराब रिकॉर्ड में जुड़ा नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share